आगामी विधानसभा सत्र में विभिन्न मुद्दों पर अमित सिहाग ने सरकार से मांगे हैं जवाब
आगामी विधानसभा सत्र में हल्का डबवाली से जुड़े छ: मुख्य मुद्दों को लेकर हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने प्रश्न लगा सरकार से जवाब मांगा है। पुरानी सब्जी मंडी को शिफ्ट कर नई सब्ज़ी मंडी में दुकानों का आवंटन करवा नई सब्ज़ी मंडी को शूरू करवाने के लिए लागातार प्रयासरत विधायक ने प्रश्न लगा कर पूछा है कि जुलाई 2018 में नई सब्ज़ी मंडी का मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन करने बाद, उनके द्वारा मुख्यमंत्री हरियाणा से मिलकर बकायदा चिट्ठी जारी करवाने के बावजूद भी मंडी शिफ्ट नहीं हो पाई है। सरकार जल्द प्रक्रिया पूरी कर मंडी शिफ्ट करने का काम करे।
सिहाग ने मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा अक्तूबर 2018 को की गई निम्नलिखित :
1. डबवाली डिस्ट्री आरडी 65000 से 116596 टेल तक2. चोरमार माइनर आरडी 0 से 44442 टेल तक 3. ओढ़ा माइनर आरडी 0 से 41685 टेल तक 4. मेथ माइनर आरडी 0 से 38500 टेल तक 5. मुन्नावाली माइनर आरडी 0 से 23000 टेल तक 6. गुरुसर माइनर आरडी 0 से 29965, ऑफ टेकिंग कालूआना लिंक चैनल आरडी 36450L 7. लोहगढ़ डिस्ट्री 1 आरडी 0 से 17250 टेल 8. जांडवाला माइनर आरडी 0 से 17400 टेल तक,
8 नहरों के पुनः निर्माण की घोषणा के विषय में पूछा है कि कब तक इनके पुनः निर्माण का काम शूरु होगा और कितने समय में पूरा होगा। इसके साथ ही उन्होने पूछा है कि क्या उनके द्वारा पुनः निर्माण के लिए बताई गई डबवाली हल्के की पांच अन्य नहरों :
1. जांडवाला बिश्नोइयां डिस्ट्री 2. चौटाला डिस्ट्री 3.आसाखेड़ा माइनर 4. तेजाखेडा डिस्ट्रीब्यूट्री 5.भारुखेड़ा माइनर के पुनः निर्माण का काम भी सरकार साथ में शूरू करेगी ?
उपरोक्त नहरों के पुनः निर्माण के लिए विधायक लागातार प्रयासरत रहे हैं और कुछ दिन पहले ही विभाग के एसीएस से भी मुलाकात कर काम शूरू करवाने का आह्वान कर चुके हैं।
विधायक ने एनएचएआई के अधिकारियों से सम्पर्क करने के बाद अब दिसम्बर 2019 में बने बस स्टैंड ओढ़ा के विषय में सरकार से सवाल पूछा है कि हाईवे से उपरोक्त बस स्टैंड को कोई रास्ता न होने के कारण ये बस स्टैंड अभी तक शूरू नही हो पाया है, सरकार कब तक रास्ता देकर इस बस स्टैंड को शूरू करने का काम करेगी?
अमित सिहाग ने सरकार से पूछा है कि कोरोना काल में हरियाणा में कुल कितने ऑक्सिजन प्लांट लगाए गए हैं और उनमें से सरकार ने कितने और कितने निजी संस्थाओ के सहयोग से लगाये गए हैं तथा कुल कितने प्लांट सुचारु रूप से चल रहे हैं।
पिछले विधानसभा सत्र में विधायक द्वारा डबवाली अग्निकांड स्मारक स्थल को राजकीय स्मारक स्थल घोषित करवाने की मांग पर, उस समय सरकार द्वारा इस प्रस्ताव को नगरपरिषद से पास करवा कर भेजने का कहने पर,अब फरबरी और जुलाई 2021 में नगरपरिषद से प्रस्ताव पारित करवा, डीएमसी सिरसा के माध्यम से यूएलबी को भेजने के बाद अब फिर विधायक ने सरकार से पूछा है कि क्या डबवाली अग्निकांड स्मारक स्थल को राजकीय स्मारक बनाने की सरकार की मंशा है? और अगर मंशा है तो कब तक घोषित कर बनाने का काम करेगी?
सिहाग ने खेल मंत्री से मुलाकात कर गुरू गोबिंद सिंह खेल स्टेडियम के रख रखाव के साथ ही अतिरिक्त सुविधाओं की मांग की थी। सिहाग ने प्रश्न लगा कर पूछा है कि क्या सरकार इसके रख रखाव और अतिरिक्त सुविधाओं को देने का काम करेगी? और अगर करेगी तो कब तक?
इसके इलावा कुछ अन्य मुद्दों पर भी विधायक सरकार को घेरने जा रहे हैं।उम्मीद की जा रही है कि विधायक द्वारा जनहित में लगाए गए उपरोक्त सवालों के सक्रात्मक जवाब आने पर हलके को लाभ होगा।
Source Link - Amit Sihag has sought answers from the government on various issues in the upcoming assembly session
No comments:
Post a Comment