गाड़ी के टायर बदलवाने के लिए अटैची में रखी थी नकदी, चोर ले उड़ा
Dabwalinews.com
सदर डबवाली थाना क्षेत्र के गांव गंगा में कार ड्राइवर द्वारा टायर बदलवाने के लिए जुटाए गई नगदी को अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया।दर्शन पुत्र सुलतान ने पुलिस को बताया कि वह ड्राइवरी करता है। उसके पास जाइलो गाड़ी है, जिसके टायर बदलवाने के लिए उसने 30 हजार रुपये का बंदोबस्त किया था। इस राशि को एक अटैची में ताला लगाकर लोहे के संदूक में रखा था। उसने बताया कि घर और संदूक पर ताला नहीं था। बीती 15 अगस्त की रात्रि को अज्ञात व्यक्ति लोहे के संदूक से अटैची चुरा ले गया। अटैची में नगदी के अलावा घर के दस्तावेज, बैंक की चैक बुक के कागजात भी थे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment