शोभा यात्रा के बाद गोशाला में राधा-कृष्ण की मूर्ति स्थापना

Dabwalinews.com
डबवाली : रविवार शाम को गांव गंगा स्थित बाबा वाला समाधा वाला गोशाला में नए बने मंदिर में राधा कृष्ण की मूर्ति स्थापना की गई। इससे पूर्व गांव में शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें 151 महिलाओं ने कलश उठाए हुए थे। राधा-कृष्ण की मूर्ति फूलों से सजे ट्रैक्टर-ट्राली में सुशोभित थी। इस मौके पर गोशाला प्रधान जगदीश चंद्र थापन, पूर्व सरपंच किशोरी लाल, कोषाध्यक्ष भारत भूषण कांसल मौजूद थे। गोशाला प्रवक्ता विक्रम ने बताया कि करीब दो साल में मंदिर का निर्माण हुआ है। राधा कृष्ण की मूर्ति जयपुर से बनवाई गई हैं और मूर्ति का खर्च डबवाली के आढ़ती शाम लाल जिदल, राजेंद्र कुमार पटवारी ने उठाया है। 30 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी के दिन सुबह सवा आठ बजे हवन होगा। सवा 10 बजे भोग लगेगा। इसके उपरांत लंगर बरताया जाएगा। रात्रि सवा नौ बजे श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर जागरण होगा

Source Link - After the procession, the idol of Radha-Krishna was installed in the cowshed.

#dabwalinews 

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई