स्वर्गीय राजीव गांधी ने रखी थी आधुनिक भारत की नींव- डॉ के वी सिंह

Dabwalinews.com
आज स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह विशेष रूप से पहुंचे और अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। यह जानकारी देते हुए अमन भारद्वाज ने बताया कि डॉ के वी सिंह जी ने स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी के साथ बिताए हुए पलों को सांझ करते हुए कहा कि वे एक ओजस्वी शक्सियत के धनी थे। उनसे मिलते ही स्वयंम ही लगाव हो जाता था और अपनापन महसूस होता था। और उनके द्वारा देशहित में किए अभूतपूर्व कार्यों के चलते रहती दुनिया तक देश उनका आभारी रहेगा।
डॉ सिंह ने कहा कि हम सभी को स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की जीवनी से हमें ये सीख लेने की आवश्यकता है कि जिंदगी चाहे छोटी हो पर अच्छे काम इतने करदो की दुनिया आप को याद करे। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय श्री गांधी जी ने जहां देश में पंचायती राज और 18 साल की आयु में वोट देने का अधिकार देकर उन्होंने प्रजातंत्र को मजबूत करने का काम किया वहीं भारत में कंप्यूटर युग लाकर एवम् तकनीकीकरण की नींव रखी जिसके चलते आज भारत एक सशक्त देश है और अन्य देशों से तकनीक में बहुत आगे निकल चुका है। उन्होने कहा कि स्वर्गीय राजीव जी ने नारा दिया था कि कर लो दुनिया मुट्ठी में और आज वो नारा पूरा हो चूका है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है कि उनके द्वारा देश में लाई गई टेक्नोलॉजी का मौजूदा सरकार दुरुपयोग कर पेगासस सॉफ्टवेयर से संवाधानिक पदों पर बैठे लोगों, पत्रकारों और विपक्ष के नेताओं की जासूसी के लिए प्रयोग कर रही है।
डॉ सिंह ने कहा कि जो लोग आज कांग्रेस से सवाल करते हैं कि कांग्रेस ने देश के लिए क्या किया है उन्हें स्वर्गीय श्री गांधी जी के प्रधान मंत्री कार्यकाल को देखना चाहिए कि कैसे उन्होंने अपने आप को खतरे में डाल कर देश हित में अपना स्वार्थ त्यागते हुए, अपने हित को त्यागते हुए अपने प्राणों को देश की एकता एवम् अखंडता के लिए न्योछावर कर दिया था। इस अवसर पर शहरी प्रधान पवन गर्ग, विनोद बंसल, गुरदीप कामरा, कोमल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर शहरी प्रधान पवन गर्ग, गुरमेल बराड, सुखवंत चीमा, विनोद बंसल, युद्धवीर रंगीला, रविंद्र बबलू, जगजीत सग्गू, अमन भारद्वाज, सुमित मिढ़ा,विक्की प्रधान, भूपेंद्र शर्मा, दीपक मेहता, जश्न मिठडी, कोमल, गोगी, रुपिंदर सरा, पंकज, अमित पाहवा, हनी सेठी सहित अनेक कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
Source Link - Late Rajiv Gandhi laid the foundation of modern India - Dr KV Singh

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई