पुलिस की कार्यप्रणाली जांचने रात को फरियादी बनकर एसपी पहुंचे सिटी थाने
Dabwalinews.com
पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने अपने महकमे की कार्यप्रणाली जांचने और परखने के लिए साहसी कदम उठाया है। उन्होंने मंगलवार रात्रि को सिटी थाने का रूख किया और फरियादी बनकर थाने जा पहुंचें। उन्होंने थाना शहर को जांचने की पहले से सूचना नहीं दी थी।
उनके इस प्रयास की हर ओर मुक्त कंठ से प्रशंसा की जा रही है। पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन फरियादी बनकर रात्रि लगभग डेढ़ बजे शहर थाना सिरसा में पंहुचें। उन्होंने सिविल कपड़े पहने हुए थे और बिना लावलश्कर के थे। गौरतलब है की बीते दिवस दोपहर को पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने जिला के सभी थाना प्रभारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे औऱ रात को ही पुलिस की कार्य प्रणाली परखने के लिए शहर थाना सिरसा जा पंहुचे । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने शहर थाना प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए की स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पूरी चौकसी व सतर्कता बरतें । उन्होने कहा की शहर के सभी होटल,गैस्ट हाऊस,धर्मशाला,बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन की सघनता से चैकिंग की जाए तथा शहर में रह रहें किराएदारों के रिकार्ड को भी चैक किया जाए । उन्होने बताया कि इस अवसर पर शहर थाना के रिकार्ड व रख रखाव की भी जांच पड़ताल की, जो ठीक पाया गया । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वे समय-समय पर जिला के दूसरे थानों का भी औचक निरीक्षण कर जहां पुलिस कर्मियों की कार्य प्रणाली को जांचेगे, वहीं थाने का रिकार्ड व सफाई व्यवस्था को भी चैक करेंगें । उन्होने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा परंतु काम में लापरवाही व कोताही बर्दाशत नही की जाएगी । डा. जैन के इस कदम से पुलिस महकमे में मुस्तैदी आना तय है।
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment