रितिक द्वारा रक्तदान कर श्रद्धांजलि अर्पित करना युवाओं के लिए अनुकरणीय : डा. केवी सिंह
रितिक गर्ग ने 18वें जन्म दिवस पर रक्तदान कर दिवंगत दादा-दादी को दी श्रद्धांजलि
Dabwalinews.com
डबवाली।मानवता की सेवा में गतिमान संस्था सावित्री रोशन लाल गर्ग मैमोरियल ट्रस्ट के अभियान जिंदा रहकर रक्तदान, मरकर करेंगे नेत्रदान अभियान के तहत ट्रस्ट के चेयरमैन दीपक गर्ग के सानिध्य में दिवंगत सावित्री देवी एवं रोशन लाल गर्ग के पौत्र रितिक गर्ग ने अपने 18वें जन्म दिन पर स्थानीय रक्तकोष में रक्तदान करके अपने दिवंगत दादा-दादी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।रक्तदान रूपी श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद रक्तदानी रितिक गर्ग ने कहा कि उन्हें समाज सेवा की प्रेरणा अपने दादा-दादी से मिली। वह उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलते हुए समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा। इस अवसर पर डा. केवी सिंह पूर्व ओएसडी मुख्यामंत्री हरियाणा ने रितिक गर्ग को जन्म दिन की बधाई देते हुए कहा कि रितिक गर्ग ने अपने जन्मदिन पर दिवंगत दादा-दादी को रक्तदान कर जो जिस प्रकार श्रद्धांजलि अर्पित की वह युवाओं के लिए अनुकरणीय है। डा. केवी सिंह गर्ग परिवार की समाजसेवा के क्षेत्र में निभाई जा रही भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि गर्ग परिवार दशकों से समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। करोना महामारी में दिवंगत हुए परिवार के मुखिया सावित्री देवी-रोशन लाल गर्गं की याद में समाज में ट्रस्ट स्थापित करके उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। रक्तदानी रितिक गर्ग को डा. केवी सिंह, एसएमओ डा. एमके भादू, डा. राहुल गर्ग एवं ट्रस्ट चेयरमैन दीपक गर्ग ने जन्मदिन की बधाई देते हुए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ट्रस्ट चेयरमैन दीपक गर्ग ने कहा की युवाओं को रक्तदान हेतु प्रेरित करने के लिए ट्रस्ट द्वारा जल्द ही 18वें जन्म दिन पर प्रथम बार रक्तदान करने वाले युवाओं को एक विशष प्रकार का केक देकर उनकी खुशिओं में शामिल हो कर जन्मदिन को जादगार बनाने का प्रयास करेगा ।
Source Link - Paying tribute by donating blood by Aartik is exemplary for the youth: Dr. KV Singh
Labels:
Dabwali
No comments:
Post a Comment