दिनदिहाड़े घर में घुसे मोटरसाइकिल सवार पांच बदमाश, लूटपाट की वारदात को दिया अंजाम

Dabwalinews.com'
डबवाली। शहर में बदमाश बेखौफ घूम रहे हैं। ऐसा लगता है कि इनको पुलिस का बिल्कुल भी डर नहीं है। शुक्रवार की दोपहर करीब 2 बजकर 30 मिनट पर मोटर साइकिलों पर सवार पांच बदमाशों ने कॉलोनी रोड पर स्थित विकास मॉडल हाई स्कूल वाली गली के एक घर में घुसकर मारपीट करते हुए एक युवक को घायल कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। युवकों ने अपने मुंह कपड़े से ढांप रखे थे और सभी हथियारों से लैस थे।
अचानक घर में घुसे युवकों ने हाथों में रिवाल्वर लहराते हुए रॉड व कापे से हमलाकर चिंकी पुत्र जगदीश राय को घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया। इस दौरान उसका भाई बबलू, दोनों बहनें ज्योति, नीलम व उनकी माता कृष्णा देवी घर पर थे। जिन्होंने शोर मचाने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने सभी को घर से बाहर ही नहीं निकलने दिया। घायल चिंकी के भाई बबलू ने बताया कि हमलावर दिन दिहाड़े घुस गए और वहां से नकदी, दो मोबाइल सहित अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए, लेकिन भागने से पहले एक मोटर साइकिल वहीं छोड़ गए। सूचना मिलते ही डीएसपी डबवाली कुलदीप सिंह बैनीवाल, शहर थाना प्रभारी जितेंद्र, सीआईए प्रभारी कृष्ण कुमार, सदर थाना प्रभारी देवी लाल, गोल चौकी प्रभारी कृष्ण लाल मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी लेकर क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पगड़ीधारी युवकों ने सफेद कुर्ता पायजामा पहना हुआ था।

Source Link - Five miscreants riding motorcycles entered the house in broad daylight, carried out the robbery incident




No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई