हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च

डबवाली। भीम आर्मी डबवली के सदस्यों ने दिल्ली में वाल्मीकि समाज की 9 वर्षीय बेटी के साथ जघन्य अपराध के दोषी को फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला।यह मार्च डबवाली के रविदास नगर स्थित रविदास मंदिर से शुरू हुआ और नगर की परिक्रमा करते हुए न्यू बस स्टेंड रोड स्थित महर्षि वाल्मीकि चौक पहुंचा जहां सभी ने कैंडल लगाकर बहन केशोरी वाल्मीकि को श्रद्धांजलि दी और उसके हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की।मार्च में शामिल यश, सिरसवाल, विनय सिरसवाल, नकुल बागड़ी, पुगल सिरसवाल, रजत सिरसवाल, करन सिरसवाल, सौरव सिरसवाल, गोपाल बागड़ी आदि ने बताया कि विगत 4 अगस्त को देश की राजधानी दिल्ली में एक दिल दहलाने व मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटित हुई जहां कुछ दरिंदों ने वाल्मीकि समाज की एक 9 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसे जलाकर मार डालने का जघन्य अपराध किया है। जिसको लेकर वाल्मीकि समाज में रोष है। भीम आर्मी डबवाली के बैनर तले दलित समाज के युवाओं ने कैंडल मार्च निकालते हुए आरोपियों को फांसी की सजा की दिए जाने की मांग की है। युवाओं ने कहा कि वाल्मीकि समाज की 9 वर्षीय बेटी के साथ दुराचार कर उसकी हत्या की गई है हम उसकी भरपूर निंदा करते हैं। एक तरफ तो सरकार बेटी पढ़ाओं-बेटी बचाओं का नारा दे रही है। दूसरी ओर इन मासूम बेटियों के साथ ऐसी घटनाएं घटित हो रही है जो बहुत ही जघन्य अपराध है। जिसको समाज कभी माफ नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि समाज की इस बेटी को न्याय दिलाने के लिए वह भरस्क प्रयास करेंगे। अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। उन्होंने मांग की है कि जिन दरिंदों ने इस घटना को अंजाम दिया है उन्हें मृत्यु दंड दिया जाए।
Source Link - Youth took out candle march demanding death penalty for the killers

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई