तेरापंथ जैन सभा भवन में कोविड टीकाकरण कैंप आज

Dabwalinews.com
नगर की अग्रणी अध्यात्मिक संस्था श्री श्वेताम्बर तेरापंथ जैन सभा मंडी डबवाली की ओर से आज 27 अगस्त शुक्रवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक ओबीसी बैंक वाली गली, नजदीक वैद्य राम दयाल चौक के नजदीक स्थित तेरापंथ भवन में कोविड टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए सभा अध्यक्ष डा. योगेश गुप्ता एवं सचिव दीपक गर्ग ने संयुक्त रूप से बताया कि करोना टीकाकरण जागरूकता अभियान के तहत 18+ व उससे अधिक आयु वालों कोविड वैक्सीन की प्रथम व द्वितीय डोज लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन मौके पर ही किया जाएगा। वैक्सीनेशन करवाने वाले महानुभाव अपना आधार कार्ड साथ लाएं व शिविर के दौरान सरकार द्वारा जनहित में जारी कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करें। सभा के सचिव दीपक गर्ग ने आमजन से अपील की कि तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए प्रत्येक जन को कोविड वैक्सीन लगवानी चाहिए, क्योंकि अभी तक इसका कोई भी स्थाई उपचार नहीं मिलने के कारण सावधानी बरतनें व वैक्सीनेशन को ही बचाव माना जा रहा है। हमें स्वयं वैक्सीन लगावाकर एवं अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन करवाने के लिए जागरूक करें।
Source Link -Covid vaccination camp today in Terapanth Jain Sabha building

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई