थर्ड वेव से निपटने को तैयार जिला प्रशासन , उपायुक्त अनीश यादव की अगुवाई में भागीरथी प्रयास जारी

Dabwalinews.com
कोरोना की थर्ड वेव की आशंकाओं के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा जोरदार प्रयास किए गए है ताकि जिलावासियों को इससे बचाया जा सकें।उपायुक्त अनीश यादव ने थर्ड वेव से निपटने को लेकर प्रशासनिक तंत्र को सक्रिय किया है, जिसके सार्थक परिणाम सामने आने लगे है। वर्णनीय है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सिरसावासियों को अनेक परेशानियों से सामना करना पड़ा था। लोगों को जरूरत पडऩे पर आक्सीजन नहीं मिली। दवाईयों के लिए जूझना पड़ा। अस्पतालों में बैड के लिए भागदौड़ करनी पड़ी। उपायुक्त अनीश यादव ने दूसरी लहर में लोगों की समस्याओं को देखते हुए इस बार व्यापक तैयारियां की है। श्री यादव के प्रयासों से सिरसावासियों को आक्सीजन की कमी से दो-चार नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने बोस्टन कंस्लटेंसी गु्रप (बीसीजी) के सहयोग से अतिरिक्त 200 जंबो सिलेंडर का इंतजाम किया है। बता दें कि एक जंबो सिलेंडर में 46 लीटर से अधिक आक्सीजन होती है। एक जंबो सिलेंडर की कीमत लगभग 15 से 20 हजार रुपये होती है। इस प्रकार लगभग 30-40 लाख रुपये की मदद से ये सिलेंडर उपलब्ध करवाए गए है।

 हवा से भरे जाएंगे आक्सीजन सिलेंडर
आक्सीजन की पूर्ति करने के उद्देश्य से सिरसा में आक्सीजन स्परेटर प्लांट स्थापित किया गया है। पहले सिरसा में दूसरी जगहों से आक्सीजन सिलेंडर लाने पड़ते थे। अब सिरसा में ही आक्सीजन का उत्पादन होगा। ज्वाला गैस एजेंसी द्वारा स्थापित प्लांट में वायुमंडल से आक्सीजन को अलग किया जाएगा और आक्सीजन सिलेंडरों में भरा जाएगा। प्लांट के संचालक अनिल बांगा ने बताया कि इस प्लांट की क्षमता 24 घंटे में 300 सिलेंडर की है।

आक्सीजन प्लांटों पर कार्य जारी
भविष्य की जरूरतों को देखते हुए कई आक्सीजन प्लांटों के निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। उपायुक्त अनीश यादव स्वयं इन आक्सीजन प्लांटों के कार्य की निगरानी कर रहे है ताकि जल्द से जल्द शेष कार्य पूरा करवाया जा सकें। बताया जाता है कि या तो आक्सीजन प्लांट तैयार हो चुके है या फिर अंतिम चरण में है।

घर-द्वार पर वेक्सीन लगवाने की तैयारी
जिला उपायुक्त द्वारा वेक्सीनेशन का सुरक्षा चक्र मजबूत करने के लिए दूसरी डोज से वंचित लोगों को घर-द्वार पर ही वेक्सीन लगवाने की रणनीति तय की गई है। वर्णनीय है कि सिरसा जिला में 4 लाख 58 हजार से अधिक लोगों द्वारा पहली डोज लगवाई जा चुकी है। जबकि दूसरी डोज लगवाने वालों की संख्या महज एक लाख 30 हजार के आसपास है। ऐसे में दो तिहाई से अधिक लोगों द्वारा दूसरी डोज के प्रति उदासीनता दिखाए जाने के कारण जिला प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों को दूसरी डोज लगवाने की तैयारी की गई है। दूसरी डोज से वंचित लोगों को चिह्नित किया गया है। ऐसे लोगों का ब्यौरा जुटाया गया है। जिला प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों से संपर्क साधा जाएगा और उन्हें दूसरी डोज लगवाने के लिए आग्रह किया जाएगा। जिन लोगों को बाहर आने-जाने में दिक्कत होती है, उन तक पहुंचने के लिए अलग से तैयारी की गई है। घर-द्वार के आसपास ही वेक्सीन लगवाने का कार्य किया जाएगा। ताकि कोरोना के खिलाफ वेक्सीनेशन का सुरक्षा चक्र मजबूत किया जाए। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को निर्मूल किया जा सकें।
टास्क को अंजाम तक पहुंचाते है उपायुक्त
उपायुक्त अनीश यादव शांत प्रवृत्ति के अधिकारी है। अध्ययनशील और विभिन्न विषयों पर गजब की पकड़ रखते है। उनकी ओर से जो भी टास्क तय किया जाता है, उसे अंजाम तक पहुंचाकर ही रहते है। उपायुक्त के रूप मेंं अनीश यादव फिलहाल विभिन्न मोर्चों पर एकसाथ डटे हुए है। मगर, कोरोना की थर्ड वेव की आशंकाओं की वजह से उन्होंने इस पर विशेष ध्यान दिया हुआ है। उनका फोकस इन दिनों जिला में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और भविष्य की जरूरतों को पूरा करने पर बना हुआ है। उपायुक्त अनीश यादव के प्रयासों का सिरसा जिलावासियों को भविष्य में लाभ मिलना तय है।
Source Link - District administration ready to deal with third wave, Bhagirathi efforts continue under the leadership of Deputy Commissioner Anish Yadav

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई