एसपी का स्पष्ट संदेश : काम करने वालों को शाबाशी, लापरवाह को फटकार

गिदंडा हत्याकांड की ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने पर सीआईए प्रभारी सहित टीम को किया सम्मानित
सिरसा। पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने गिंदड़ा गांव में नाबालिगा की ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने वाली टीम को पुरस्कृत करके यह संदेश देने का काम किया है कि महकमे में उन्हें शाबाशी मिलेगी जो काम करेंगे। जो ड्यूटी में कोताही बरतेंगे, उन्हें दंडित भी किया जाएगा। डा. अर्पित जैन के इस कदम से महकमे के उन पुलिस जवानों का हौंसला बढ़ेगा, जोकि ईमानदारी से अपने कत्र्तव्य की पालना करते है। ऐसे कत्र्तव्यनिष्ठ जवानों का हौंसला उस समय टूटता है, जबकि आला अधिकारी चापलूसों से घिरे रहते है। काम करने वालों की कदर नहीं करते। बेईमानों का बोलबाला होता है। एसपी डा. अर्पित जैन ने अल्प समय में अपनी कार्यशैली की छाप जनमानस पर छोडऩी शुरू कर दी है। जिसकी वजह से पुलिस को पब्लिक का अपेक्षित सहयोग भी मिलने लगा है। पब्लिक असामाजिक तत्वों के बारे में पुलिस को सूचना देने लगी है। डा. जैन ने अल्प समय में यह संदेश देने का काम किया है कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस आमजन के लिए मददगार मित्र के रूप में होगी। पुलिस की छवि को बदलने की दिशा में बड़ा काम किया गया है। उन्होंने मातहत अधिकारियों व कर्मचारियों को भी स्पष्ट संदेश दे दिया है कि ड्यूटी में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

गांव गिंदड़ा में 25 जुलाई को एक नाबालिगा का अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। पुलिस के लिए यह गुत्थी सुलझाना एक चुनौती बन गया था। यहां पर पुलिस के लिए ग्रामीण बड़े मददगार साबित हुए। जहां एक तरफ ऐलनाबाद के डीएसपी जगत सिंह मोर,सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार,रानियां थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर साधू राम,उप निरीक्षक रामकुमार,सत्यवान,सहायक उप निरीक्षक महेंद्र कुमार, कालू राम,कृष्ण कुमार,रमेश कुमार,महिला उप निरीक्षक सुशील बाला, सहायक उप निरीक्षक दर्शना,मुख्य सिपाही रणजीत सिंह ,विनोद कुमार,सुनील कुमार,बजरंग,विक्रम अपने-अपने प्रयास जारी रखे हुए थे। तकनीक का इस्तेमाल करके गुनहगार तक पहुंचने की कोशिश की जा रही थी, वहीं पुलिस को ग्रामीणों से महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई, जिससे पुलिस ब्लाइंड मर्डर की इस गुत्थी को सुलझाने में कामयाब रहीं। एसपी डा. अर्पित जैन ने पुलिस के लिए पहेली बनी इस गुत्थी को ग्रामीणों के सहयोग से सुलझाने में कामयाबी हासिल की।

डा. जैन ने इस कामयाबी के बाद पूरी टीम को एक-एक हजार रुपये के नगद पुरस्कार और प्रंशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिससे इन पुलिस जवानों के साथ-साथ अन्य जवानों का भी हौंसला अफजाई हुई है कि उनका कप्तान काम करने वालों को सराहता है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई