कोरोना का खतरा अभी टला नहीं, जागरूकता जरूरी : विजयंत शर्मा

आर्य समाज महाशा धर्मशाला समिति द्वारा मेगा वेक्सीनेशन कैंप आयोजित
Dabwalinews.com
डबवाली। नगर की प्रमुख संस्था आर्य समाज महाशा धर्मशाला समिति की ओर से नागरिक अस्पताल के सहयोग से कोरोना टीकाकरण जागरूकता अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को वार्ड नं. 4, पब्लिक क्लब के पीछे स्थित आर्य समाज महाशा धर्मशाला में मेगा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया।जिसमें भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष व डबवाली मंडल प्रभारी विजयंत शर्मा ने विशेष तौर पर शिरकत करते हुए कैंप का आगाज किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज सबसे बड़ी जरूरत जागरूकता की है, अभी खतरा टला नहीं और कोरोना की तीसरी लहर का खतरा भी हमारे सिर पर मंडरा रहा है, ऐसे में समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से वैक्सीनेशन कैंप आयोजित करके अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेट कर उस खतरे को कम अवश्य किया जा सकता है। समिति प्रधान सुखदयाल चंजोत्रा ने कहा कि घर से बाहर जाते समय मॉस्क लगाएं, दो गज दूरी का ध्यान रखें और समय-समय पर अपने हाथों को सेनिटाइज करते रहें। संरक्षक हंसराज लखौतरा ने बताया कि टीकाकरण कैंप के लिए उचित प्रबंध किए गए ताकि किसी को कोई परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि इस कैंप में 230 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिसमें कोवैक्सीन और कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज लगाई गई। इस मौके कोरोना टीकाकरण जागरूकता अभियान के संयोजक अश्विनी बांसल, सह संयोजक संदीप सिंगला, भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव मोंगा, जिला अध्यक्ष आईटी अभिमन्यु कोचर, संयोजक निशा ग्रोवर, डॉ. संतोष अरोड़ा, जजपा शहरी अध्यक्ष अंकुश मोंगा, ओम प्रकाश ठाकुर, टीकाकरण स्टॉफ से सरबजीत एएनएम, सुनीता व रजनी आशा वर्कर, गुरलाल, कुलदीप, लाभ सिंह, जगदीश बाबा, रवि चंजोत्रा, धर्मेंद्र सुंधा, सुरिंद्र कुमार एलटी व अन्य समिति सदस्यों कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
Source Link - The threat of corona is not averted yet, awareness is necessary: Vijayant Sharma

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई