महाशिवरात्रि के उपलक्ष में वाल्मीकि मंदिर में भव्य कार्यक्रम आयोजित

Dabwalinews.com
वार्ड 13 की न्यू बस स्टैंड पर स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर प्रांगण में महाशिवरात्रि का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर भगवान शिव की पूजा-अर्चना उपरांत हवन यज्ञ व लंगर भी वरताया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मंदिर के सेवक राकेश वाल्मीकि ने बताया कि मंदिर प्रबंधक कमेटी की ओर से शिवरात्रि के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि बीती रात्रि पं. रमेश शर्मा के सानिध्य में भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की गई और पंचामृत की भोग लगाया गया। उन्होंने बताया कि शनिवार को मंदिर में हवन यज्ञ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर शहरी पटवारी हिमांशु शर्मा व विशिष्ट अतिथि के तौर पर गांव आसाखेड़ा के नंबरदार भीमसेन उपस्थित हुए और उन्होंने मुख्य यजमान के तौर पर हवन यज्ञ में आहुति डाली। इसके अलावा रिक्शा यूनियन के प्रधान सुखविंद्र सिंह भी विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर उपस्थिति को संबोधित करते हुए हिमांशु शर्मा ने कहा कि भगवान शिव सभी देवों में सर्वोपरि हैं और सृष्टि के आदि अनंत देव हैं। उन्होंने कहा कि समुंद्र मंथन के दौरान निकले विष को इन्होंने अपने कंठ में धारण कर देवताओं को अमृत प्रदान किया और स्वयं नीलकंठ कहलाए। भीमसेन नंबरदार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में आए हुए अतिथियों को प्रबंधक कमेटी की ओर से सिरोपे भेंट कर सम्मानित किया गया। तदोपरांत श्रद्धालुओं में लंगर वितरित किया गया। इस मौके पर मनोहर लाल, विजय कुमार, लाल चंद मेहता, जितेंद्र चावला, पवन कुमार बांसल, हरजीत सिंह, राज कुमार चांवरिया, पार्षद रविंद्र बबलु, युद्धवीर रंगीला, पार्षद मधु बागड़ी, पूर्व पार्षद सुरजीत चावला, सूरज कुमार, विजय बागड़ी, सुनील जोनी सहित वाल्मीकि समाज अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
Source Link - Grand program organized in Valmiki temple on the occasion of Mahashivratri

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई