कोरोना हेल्थ बुलेटिन : लगातार तीसरे दिन भी नहीं आया कोरोना का नया मामला, जिला में तीन कोरोना केस एक्टिव
Dabwalinews.com
उप सिविल सर्जन डा. बुधराम ने बताया कि जिला में गत तीन दिनों से कोई भी कोरोना का नया मामला नहीं आया है।इस समय जिला में तीन कोरोना के एक्टिव केस हैं, इनमें से दो संक्रमित होम आइसोलेशन में तथा एक सरकारी अस्पताल में उपचार ले रहे हैं। जिला का रिकवरी रेट 98.25 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जिला में अबतक चार लाख 39 हजार 80 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है। अबतक 29 हजार 247 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 28 हजार 736 व्यक्ति ठीक हो चुके हैं।
Source Link - Corona Health Bulletin: New case of corona did not come even for the third consecutive day, three corona cases active in the district
Labels:
health
No comments:
Post a Comment