पब्लिक हेल्थ विभाग में नकली केबल के इस्तेमाल का मामला,सीएम व पीएम पोर्टल पर दाखिल की शिकायतें

Dabwalinews.com
पब्लिक हेल्थ विभाग द्वारा स्थापित किए गए ट्यूबवेल में कथित रूप से नकली केबल के इस्तेमाल का मामला अब सीएम और पीएम पोर्टल पर दाखिल किया गया है।
केबल कंपनी के अधिकारी की ओर से नकली केबल के इस्तेमाल की शिकायत करते हुए पुलिस से कार्रवाई का आग्रह किया गया था। एसपी कार्यालय की ओर से मामले में शिकायत संख्या ३०१७/१३.०७.२०२१ पर शहर थाना सिरसा पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। मगर, एक माह का लंबा अरसा बीत जाने पर भी जब कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई, तब शहर के एक व्हीस्ल ब्लोअर की ओर से उच्चाधिकारियों को शिकायत दी गई है।
नौहरिया बाजार निवासी नीटू कुमार पुत्र दलीप कुमार की ओर से सीएम विंडो, पीएम पोर्टल के अलावा विजिलेंस को भी गई शिकायत में बताया गया है कि पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियों व ठेकेदारों की सांठगांठ से ब्रांडिड कंपनी के नाम की नकली केबल का इस्तेमाल किया गया है। विभाग द्वारा सिरसा में डेढ़ दर्जन ट्यूबवेल स्थापित किए गए है। विभाग द्वारा तय मानकों के अनुसार ही ब्रांडिड कंपनी की ही केबल प्रयुक्त की जानी चाहिए। बिजली फिटिंग में प्रयुक्त की जाने वाली पाईपें, नट-बोल्ट तक उत्तम क्वालिटी का प्रयोग किया जाना अपेक्षित होता है। मगर, ठेकेदार द्वारा नामी कंपनी की केबल के स्थान पर नकली केबल प्रयोग की गई है। अचरज की बात तो यह है कि नकली केबल की एवज में सरकारी महकमे से जीएसटी भी वसूला गया है। उन्होंने मामले में बड़ा गोलमाल किए जाने की आशंका जताते हुए पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने का भी आग्रह किया है। वर्णनीय है कि हरेक ट्यूबवेल पर औसतन 700 फुट केबल प्रयोग की गई है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई