गुम हुआ मोबाइल लौटा दिखाई इमानदारी
Dabwalinews.com
डबवाली। नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने सड़क पर गिरा किसी का गुम हुआ मोबाइल लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है। नगर परिषद में आऊटसोर्सिंग पर लगे कर्मचारी दीपक, अमित एवं भारत ने बताया कि उन्हें सड़क पर गिरा एक मोबाइल मिला तो उन्होंने तुरंत ही उस मोबाइल से होने वाली कॉल में डायल नंबरों के आधार पर उक्त मोबाइल मालिक के बारे में पता लगाया तो मोबाइल गोल चौंक के समीप बठिंडा रोड पर स्थित पाल होम्यो हॉस्पिटल के संचालक डा. सुखपाल सिंह के बेटे पहुलप्रीत सिंह का हैं। जिस पर उन्होंने मोबाइल को उसके मालिक को लोटा दिया। इस पर डा. सुखपल सिंह व उनके बेटे पहुलप्रीत सिंह ने तीनों कर्मचारियों को आभार किया उसकी तारीफ करते कहा उनके जैसे ईमानदार व्यक्ति अब भी हैं जिसको देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि ईमानदारी अभी जिंदा है।
Labels:
Dabwali
No comments:
Post a Comment