गरीबी और लाचारी, उस पर हादसा...! रेल हादसे में कट गए युवक के दोनों हाथ, वृद्ध मां ने लगाई सहयोग की गुहार

Dabwalinews.com
गरीबी, बीमारी, लाचारी और उस पर हादसा। ईश्वर ऐसे संकट के पल किसी की भी जिंदगी में न लाए। मगर, जिन्हें इन परिस्थितियों से दोचार होना पड़ता है, उनकी व्यथा का सहज ही अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। जेजे कालोनी निवासी लगभग 80 वर्षीय सरला देवी विधवा माणकराम की ओर से जिला उपायुक्त को लिखे पत्र में मदद की गुहार लगाई गई है।
पत्र में बताया कि वह वार्ड नंबर-27 में शिव मंदिर के निकट रहती है। उसका मकान जर्जर हो चुका है, घर की छत टूट चुकी है। बीमारी और उम्र की वजह से वह चारपाई से उठ नहीं सकती। घर के बाहर ही उसे रहना पड़ता है, चंूकि छत के गिरने की हरपल आशंका बनी रहती है। उसने बताया कि उसका एकमात्र सहारा उसका बेटा भाया है। जिसका एक अगस्त को हादसे में दोनों हाथ कट गए। वह रेलगाड़ी की चपेट में आ गया था। अभी उसका अग्रोहा अस्पताल में उपचार चल रहा है। उसके पास ईलाज के लिए भी पैसे नहीं है। वृद्धा ने उपायुक्त से उसके बेटे के ईलाज में सहयोग की अपील की है। वहीं, सांझ वेलफेयर सोसायटी के पूर्व प्रधान अनिल गर्ग ने शहर के दानी सज्जनों से युवक के ईलाज और टूटे घर की मरम्मत के लिए सहयोग करने की अपील की है।

भाई कन्हैया आश्रम ने बढ़ाया हाथ

दीन-दुखियों की मदद करने वाली संस्था भाई कन्हैया आश्रम द्वारा मामला संज्ञान में आने पर 5 हजार रुपये की मदद पीडि़त परिवार को पहुंचाई गई थी। आश्रम के संचालक स. गुरविंद्र सिंह से किसी ने मदद के लिए आग्रह किया। जिस पर उन्होंने पीडि़त परिवार के लिए मदद राशि विधवा सला देवी तक पहुंचाई।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई