आर्य समाज के महामंत्री दिवंगत राजन सुंधा पंचतत्व में विलीन

Dabwalinews.com
आर्य समाज डबवाली के महामंत्री एवं आर्य समाज महाशा धर्मशाला व सेवा भारती शाखा डबवाली के सहसचिव राजन सुंधा का बीती रात्रि 9 बजे 42 वर्र्ष की आयु में आकस्मिक निधन हो गया। शुक्रवार को स्थानीय स्वर्गभूमि रामबाग में उनके पार्थिव शरीर को पंचतत्व में विलीन कर दिया गया।
मुखाग्नि उनके बड़े बेेटे गौरव सुंधा ने दी। उनकी शवयात्रा में शहर की सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं एवं राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने पहुंचकर उन्हें नम आंखों से श्रद्धासुमन अर्पित किए। आर्य समाज के अध्यक्ष एसके आर्य ने कहा कि आर्य समाज के साथ-साथ शहर की अनेक संस्थाओं के लिए इस अपूर्णीय क्षति की पूर्ति करना असंभव है। इस मौके आर्य समाज के कोषाध्यक्ष भारत मित्र छाबड़ा ने वैदिक परंपरा के अनुसार मंत्रोच्चारण करते हुए अंतेष्टि करवाई। इससे पूर्व आर्य समाज महाशा धर्मशाला के प्रधान सुखदयाल चंजोत्रा, उप प्रधान धर्मेंद्र सुंधा, संरक्षक हंसराज लखौत्तरा, सेवा भारती के अध्यक्ष विजय मिढा, सचिव कृष्ण गोयल, पूर्व सचिव डॉ. राज कपूर, कोषाध्यक्ष हंसराज गोयल, डॉ. धर्मेंद्र कुमार, इकबाल सिंह, चिराग एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने दिल की गहराइयों से शोक संतप्त सुंधा परिवार से अपनी संवेदनाएं व्यक्त की । श्रीमद् भागवत गीता का श्लोक दिवंगत विभूति के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगा ''नैनं छिंदंति शस्त्राणि नैनं दहति पावक, न चैनं क्लेदयन्तापो न शोषयति मारुत। ओ३म् शांति शांति।
Source Link - Eccotional death of Rajan sundha 


No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई