आजादी के अमृत महोत्सव के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन-2 का आयोजन

Dabwalinews.com
नंबर 1 हरियाणा एयर स्कवाड्रन एनसीसी हिसार के तत्वावधान में चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन-2 का आयोजन विद्यालय प्रिंसिपल लक्ष्मण दास की अध्यक्षता में राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया। इसमें एनसीसी एयर विंग कैडेट्स तथा विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसके तहत एयर विंग कैडेट्स तथा विद्यार्थियों ने अन्य लोगों को भी फिट रहने के लिए जागरूक किया। एएनओ फर्स्ट ऑफिसर सत्यपाल जोशी ने विद्यार्थियों को स्वयं फिट रहने व दूसरे लोगों को जागरुक करते रहने की शपथ दिलाई। इस मौके पर सत्यपाल जोशी ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की शारीरिक क्रियाओं तथा योगासन क्रियाओं का अभ्यास करवाया। विद्यालय प्रिंसिपल लक्ष्मण दास ने संबोधन में कहा कि कि विद्यार्थी अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए निरंतर योग से जुड़े रहे एवं रोजाना शारीरिक क्रियाएं करते हुए अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि हम स्वयं को स्वस्थ रखेंगे तो हमारा देश स्वस्थ बनेगा। फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत 13 एनसीसी कैडेट्स तथा विद्यालय के अन्य छात्र छात्राओं ने भाग लिया। यह कार्यक्रम नंबर 1 हरियाणा एयर स्कवाड्रन एनसीसी के कमान अधिकारी ग्रुप कैप्टन दिनेश मलिक के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
Source Link - Organizing Fit India Freedom Run-2 under the Amrit Festival of Independence

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई