प्रथम ने पहली बार रक्तदान करके लिया रक्तदान का शतक पूरा करने का संकल्प
Dabwalinews.com
डबवाली। मानवता की सेवा में अग्रणी संस्था सावित्री-रोशन लाल गर्ग चेरिटेबल मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे जिंदा रहकर रक्तदान-मर कर करेंगे नेत्रदान अभियान के तहत मंगलवार को युवा रक्तदान के लिए आगे आने लगे हैं और नागरिक अस्पताल में बने रक्तकोष में पहुंचकर रक्तदान कर अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन रहे हैं। इसी कड़ी में ट्रस्ट के चेयरमैन दीपक गर्ग के सानिध्य में 18 वर्ष का होने पर पहली बार रक्तदान किया।रक्तदानी प्रथम सिडाना ने बताया कि रक्तदान करने उपरांत वह गोरविंत महसूस कर रहा है। उसने बताया कि उसे रक्तदान की प्रेरणा अपने पंकज सिडाना से मिली। जो समय-समय पर रक्तदान करते रहते हैं। प्रथम ने कहा कि वह अब निरंतर रक्तदान की मुहिम से जुड़ कर रक्तदान का शतक पूरा करना चाहते हैं। ट्रस्ट चेयरमैन दीपक गर्ग ने सिडाना परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सिडाना परिवार के सदस्य समय-समय पर रक्तदान कर मानवता की सेवा करते रहते हैं। आज सिडाना परिवार के बेटे प्रथम ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर पहली बार रक्तदान कर उनके परिवार की रक्तदान रूपी मुहिम को आगे बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि उन्हें भी अपने परिवारिक सदस्यों को रक्तदान हेतु प्रेरित कर युवा पीढ़ी को समाज सेवा की ओर अग्रसर करते हुए मानवता की सेवा का प्रण दिलाने का आह्वान किया। इस अवसर पर नागरिक अस्पताल के एसएमओ डा. एमके भादू, डा. राहुल गर्ग, डा. लोकेश्वर वधवा, पत्रकार मनोज सिरसवाल ने प्रथम सिडाना को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
Source Link - Pratham took a pledge to complete the century of blood donation by donating blood for the first time
Labels:
Dabwali
No comments:
Post a Comment