Health Bulletin : कोरोना संक्रमण का एक नया मामला आया सामने, स्वस्थ होने पर तीन को किया डिस्चार्ज
Dabwalinews.com
उप सिविल सर्जन डा. बुधराम ने बताया कि सोमवार को सिरसा में कोरोना संक्रमण का एक नया कोरोना मामला आया हैं तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन कोरोना संक्रमितों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है।
जिला का रिकवरी रेट 98.24 प्रतिशत हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अबतक चार लाख 69 हजार 646 लोगों की सैंपलिंग भी की जा चुकी है। जिला में अब तक कुल 29 हजार 267 कोरोना संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जिनमें से 28 हजार 755 ठीक चुके हैं। जिला में इस समय तीन व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं।
Source Link - Health Bulletin: A new case of corona infection came to the fore, three were discharged on recovery
Labels:
health
No comments:
Post a Comment