विधायक की मांग का असर,7 नहरी माइनर के पुनः निर्माण को मिली मंजूरी

विभागीय उच्चाधिकारियों से लेकर विधानसभा तक विधायक अमित सिहाग ने उठाया था मुद्दा
Dabwalinews.com
हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग के प्रयास उस समय रंग लाए जब उनके द्वारा उठाई गई मांग को सरकार द्वारा पूरा करते हुए सात नहरी माइनरो के पुनः निर्माण को मंजूरी दे दी। विधायक ने विधनसभा में मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा 2018 में घोषित की गई नहरों के पुनः निर्माण के तीन साल बीत जाने के बाद भी कोई काम न होने पर इस मांग को अधिकारियों से लेकर विधानसभा तक उठाया था।
इस विषय में जानकारी देते हुए विधायक अमित सिहाग ने बताया कि डबवाली हल्का टेल पर बसा होने के कारण यहां नहरी पानी की वैसे ही कमी रहती है। कांग्रेस सरकार के समय जहां नहरें दो सप्ताह चलती थीं वहीं अब केवल एक सप्ताह चलती है। उन्होने बताया कि जब नहर आती थी तो माइनर टूट जाते थे जिसको देखते हुए उन्होने नहरों में से प्रशाशन के सहयोग से गाद निकलवाने का काम शुरू करने के साथ साथ नहरी माइनरों के पुनः निर्माण के लिए भी प्रयास शूरू किए थे।
सिहाग ने बताया कि उन्होने विभाग के इंजिनियर इन चीफ और एसीएस देवेंद्र सिंह से मुलाकात कर विभिन्न नहरी चैनलों के पुनः निर्माण की मांग की थी। सिहाग ने एसीएस को बताया था की 2018 में स्वयं मुख्यमंत्री ने निम्नलिखित माइनरों के पुनः निर्माण की घोषणा की थी लेकिन अभी तक इन पर काम शूरु नही हो पाया है। उस समय एसीएस ने मुख्यमंत्री हरियाणा तक उनकी मांग को पहुंचा कर जल्द पूरा करवाने का विश्वास दिलाया था।
विधायक ने बताया कि इस उपरांत उन्होने पिछले विधानसभा सत्र में भी इन माइनरों के पुनः निर्माण के लिए आवाज़ बुलंद की थी जिसके चलते सरकार ने 7 माइनरों:
1.सिहाग ने मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा अक्तूबर 2018 को की गई निम्नलिखित :
1. चोरमार माइनर आरडी 0 से 44442 टेल तक 2.ओढ़ा माइनर आरडी 0 से 31025 टेल तक 3. मेथ माइनर आरडी 0 से 38500 टेल तक 4. मुन्नावाली माइनर आरडी 0 से 23000 टेल तक 5. गुरुसर माइनर आरडी 0 से 29965, ऑफ टेकिंग कालूआना लिंक चैनल आरडी 36450L 6. लोहगढ़ डिस्ट्री 1 आरडी 0 से 18250 टेल 7. जांडवाला माइनर आरडी 0 से 17400 टेल तक
को पुनः निर्माण की मंजूरी दे दी है। विधायक ने इसके लिए सरकार का आभार जताते हुए उनके द्वारा पुनः निर्माण के लिए बताई गई डबवाली हल्के की पांच अन्य नहरों :
1. जांडवाला बिश्नोइयां डिस्ट्री 2. चौटाला डिस्ट्री 3.आसाखेड़ा माइनर 4. तेजाखेडा डिस्ट्रीब्यूट्री 5.भारुखेड़ा माइनर 6. डबवाली डिस्ट्रीब्यूट्री के पुनः निर्माण करवाने का भी आह्वान किया ताकि नहर आने पर माइनर न टूटे और किसानों को सिंचाई के लिए उपयुक्त पानी मिल सके।
इसके अलावा सिहाग ने सरकार से मांग की है कि सरकार पूराने खाल बनाने की पॉलिसी में बदलाव लाकर सभी खालों को जल्द से जल्द बनाने का काम करें।
Source Link - Effect of MLA's demand, approval for re-construction of 7 canal minors

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई