टूटी सड़क से जूझ रहें ग्रामीण, सीएम विंडो पर निर्माण दर्शाकर कर शिकायत का कर दिया निपटारा
Dabwalinews.com
सीएम विंडो का किस प्रकार निष्पादन दर्शा दिया जाता है, इसका एक उदाहरण खंड बडागुढ़ा के गांव रघुआना का सामने आया है।
गांव रघुआना के एक जागरूक नागरिक जसबीर सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह ने गांव की टूटी हुई सड़क के निर्माण के लिए 28 जनवरी 2021 को सीएम विंडो खटखटाई। जिसमें गांव के पूर्व दिशा की ओर फिरनी की सड़क को बनाए जाने की गुहार लगाई गई थी। बताया गया था कि सड़क खस्ता हाल हो चुकी है, जगह-जगह गड्ढे है। बरसात के दिनों में पानी भर जाने से लोगों को दिक्कत आती है। सीएम विंडो पर दाखिल यह शिकायत सीएम कार्यालय से पंचायत विभाग के प्रशासनिक सचिव के पास पहुंची। वहां से 15 मार्च को पंचायत एवं विकास विभाग के महानिदेशक के पास पहुंची। इसके बाद 15 मार्च को ही जिला उपायुक्त को अग्र-प्रेषित कर दी गई। उपायुक्त कार्यालय ने भी इसी दिन इसे खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय बडागुढ़ा को भेज दिया। बीडीपीओ बडागुढ़ा द्वारा सीएम विंडो पर 28 अप्रैल को एटीआर (एक्शन टेकन रिपोर्ट) दाखिलकर इसके डिस्पोज आफ करने का आग्रह किया। जिसमें ग्राम सचिव की ओर से दी गई रिपोर्ट अपलोड की गई है, जिसमें ग्राम सचिव भूप सिंह की ओर से बताया गया कि गांव रघुआना में बडागुढ़ा बस स्टेंड से लेकर छतरिया रोड तक फिरनी का निर्माण हो चुका है। यह कार्य ग्राम पंचायत ने नहीं किया बल्कि लोक निर्माण विभाग द्वारा किया गया है। ग्राम सचिव की इस रिपोर्ट को बीडीपीओ द्वारा सीएम विंडो पर अपलोड किया गया है। साथ ही टिप्पणी भी की गई है कि डिमांड वाली शिकायतों को सीएम पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जा सकता। उन्होंने इस शिकायत को फाइल किए जाने की अनुशंसा की।
इसके बाद एटीआर उपायुक्त कार्यालय, पंचायत विभाग के महानिदेशक से होती हुई सीएम कार्यालय में पहुंची और इसे फाइल कर दिया गया। बिना सड़क बने ही उसका निर्माण दर्शाकर सीएम विंडो का इस प्रकार निपटान दर्शाए जाने पर जागरूक नागरिक जसवीर सिंह ने पुन: सीएम विंडो दाखिल करके फर्जी रिपोर्ट देने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि सरकार चाहें तो सड़क का निर्माण करें या न करें। मगर, अधिकारी इस प्रकार सफेद झूठ कैसे बोल सकते है?
Villagers struggling with broken road, settlement of complaint by showing construction on CM window
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment