चोरमार गुरुद्वारा में आयोजित कार्यक्रम में सीआईए सिरसा प्रभारी व ओंढा थाना प्रभारी की टीम को भी किया सम्मानित
चोरी की वारदात को शीघ्र सुलझाने पर चोरमार गुरुद्वारा कमेटी सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक का आभार जताया
Dabwalinews.com
जिला की सीआईए सिरसा व ओंढा थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बीती 5 सितंबर 2021 की रात्रि को चोरमार गांव में स्थित दशमेश स्कूल में हुई चोरी की घटना को सुलझाने पर गुरुद्वारा के मैनेजर सहित अन्य लोग आज जिला पुलिस का आभार जताने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन से मिले ।
चोरमार गुरुद्वारा के मुख्य सेवक संत बाबा गुरपाल सिंह जी द्वारा पुलिस अधीक्षक का आभार जताने पंहुचे मैनेजर कर्मजीत सिंह,मुख्य सेवादार संत बाबा गुरपाल सिंह के पुत्र गुरजिंदर सिंह तथा गांव के पंचायत मैंबर विकर सिंह ने सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक को सिरोपा व बुके भेंट कर सम्मानित किया और दशमेश स्कूल में हुई चोरी की घटना को शीघ्र सुलझाने के लिए पुलिस अधीक्षक का धन्यवाद किया। इस वारदात को सुलझाने के लिए सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार व ओंढा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर काशी राम की टीम को आज चोरमार गुरुद्वारा में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया । गौरतलब है कि बीती 5 सितंबर 2021 की रात्रि को चोरमार में स्थित दशमेश स्कूल में हुई चोरी की वारदात को सीआईए सिरसा व ओंढा थाना पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा शीघ्र सुलझाते हुए पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर चोरी शुदा संपति बरामद कर ली थी ।
Source Link -In the program organized at Chormar Gurdwara, the team of CIA Sirsa in-charge and Ondha police station in-charge were also honored
Chormar Gurdwara Committee members thanked the Superintendent of Police for quickly solving the theft incident.
No comments:
Post a Comment