चौधरी देवी लाल की 108 वीं जयंती पर कार्यक्रम आयोजित ,जेजेपी कार्यकर्ताओ ने किया नमन
Dabwalinews.com
डबवाली- हरियाणा निर्माता संघर्ष पुरुष जननायक व देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री और हरियाणा के कद्दावर नेता रहे चौधरी देवी लाल की 108 वीं जयंती समारोह 25 सितंबर को आज के दिन जिला, हलका व ब्लाक स्तर पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। डबवाली शहरी जेजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा मलोट रोड पर स्तिथ ताऊ देवी लाल पार्क में एक कार्यक्रम का आयोजन किया और उन्हें नमन किया। कार्यक्रमों मेंं जननायक जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने युगपुरुष ताऊ देवीलाल को याद करते हुए उन्हें नमन किया और पुष्पांजलि अर्पित कर अन्य सामाजिक कार्य भी किये। इस अवसर पर ताऊ देवी लाल पार्क में पौधारोपण भी किया गया। इस मौके पर उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए जेजेपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व नगर सुधार मंडल के पूर्व चेयरमैन रणवीर सिंह राणा ने कहा कि चाैधरी देवीलाल जैसे बड़े गरीबों के मसीहा और देश व समाज के नायक एक पार्टी तक सीमित नहीं हो सकते। वह जन-जन के नायक हैं। इसलिए जो दल, पार्टी सामाजिक सरोकार से जुड़ी राजनीति में विश्वास रखती है, उन सबको ताऊ देवीलाल की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि चौधरी देवीलाल के नाम पर राजनीति करने की बजाय उनकी नीतियों का अनुसरण करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
Source Link - Program organized on the 108th birth anniversary of Chaudhary Devi Lal, JJP workers bowed down
No comments:
Post a Comment