दो मोर्चों पर आपरेशन 'क्लीन'!

Dabwalinews.com
पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन की ओर से एक साथ दो मोर्चाे पर आपरेशन क्लीन शुरू किया गया है। आपरेशन-वन के तहत मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आमजन को मादक पदार्थों से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया जा रहा है और उनसे सहयोग मांगा जा रहा है। नशे का कारोबार करने वालों की रीढ़ पर चोट मारी जा रही है। गांव-गांव में पुलिस द्वारा आपरेशन क्लीन चलाया जा रहा है। वहीं, आपरेशन-टू के तहत आर्थिक अपराध करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। भोले-भाले लोगों के दस्तावेजों पर फर्जी फर्म बनाना भी कम बड़ा अपराध नहीं है। फर्जी फर्मों के माध्यम से अकूत धनदौलत जमा करने वाले मादक पदार्थ तस्करों से छोटे अपराधी नहीं है। ऐसे तत्वों के हौंसले पिछले लंबे अरसे से बुलंद थे। चूंकि पिछले दो दशकों के दौरान धनबल के बलबूते फर्जी फर्म संचालक अपना साम्राज्य चला रहे थे। पुलिस अधीक्षक डा. जैन ने मादक पदार्थ तस्करों के साथ-साथ आर्थिक अपराध करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोला है, जिसे आमजन का सहयोग मिलना तय है। आपरेशन-क्लीन की सफलता पर किसी को शक नहीं होना चाहिए।
Source Link - 'Clean' operation on two fronts!

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई