रंग लाएगा सरकार का आदेश, पब्लिक को मिलेगी राहत जिस दिन रजिस्ट्री, उसी दिन इंतकाल दर्ज करने के आदेश

Dabwalinews.com
तहसील कार्यों में पारदर्शिता लाने में जुटी मनोहर सरकार द्वारा एक ओर बड़ा कदम उठाया गया है, जिसके तहत जिस दिन रजिस्ट्री होगी, उसी दिन उसका इंतकाल दर्ज करने के लिए कहा गया है।
इन आदेशों की पालना होने से आमजन को बड़ी राहत मिलेगी। चूंकि हाथों हाथ इंतकाल दर्ज न होने के कारण भू-संबंधी अनेक मामले विवादों में चले जाते है। इंतकाल दर्ज करने के नाम पर घूसखोरी से लोग अजीज आ चुके है। प्रोपर्टी की खरीद के बाद उसका इंतकाल दर्ज करवाना एक बड़ी जंग के समान कार्य माना जाता रहा है। ग्रामीण एरिया में तो खासकर लोग पटवारी के चक्कर काट-काटकर थक जाते थे। रिकार्ड में इंतकाल दर्ज करने की एवज में लेटलतीफी की वजह से ही घूसखोरी का प्रचलन बढ़ा। लोग जल्द इंतकाल दर्ज करवाने के लिए घूस देने के लिए मजबूर हुए। आज भी पटवारियों के पास सैकड़ों रजिस्ट्रियों के इंतकाल दर्ज होने बाकी है।प्रदेश सरकार द्वारा रजिस्ट्री के तुरंत बाद उसका इंतकाल दर्ज करने के आदेश दिए जाने से जहां सरकार को भू-संबंधी विवादों से निजात मिलेगी, वहीं आमजन को बड़ी राहत मिलेगी। इस आदेश को सिरे चढ़ाकर मनोहर सरकार आमजन को बड़ा तोहफा दे पाएगी। राजस्व विभाग की ओर से तमाम तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को इस आशय के आदेश जारी किए गए है कि जिस दिन रजिस्ट्री की जाती है, उसी दिन उसका इंतकाल दर्ज व मंजूर कर दिया जाए। इस कार्य के लिए यदि अतिरिक्त पटवारियों और कम्पयूटर आपरेटरों की आवश्यकता होती है, तब इनका इंतजाम करके आदेशों की पालना सुनिश्चित करें।

सरकार का सराहनीय कदम : पारिक

व्हीस्ल ब्लोअर पवन पारिक एडवोकेट ने कहा कि सरकार का यह आदेश सराहनीय है। इससे आमजन को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री के साथ ही प्रोपर्टी का इंतकाल दर्ज होने से अनेक विवादों का जन्म ही नहीं हो पाएगा। इंतकाल दर्ज करने के नाम पर घूसखोरी पर भी हमेशा के लिए लगाम कस जाएगी।

बेहद सराहनीय कदम : प्रधान

सिरसा प्रोपर्टी एसोसिएशन के प्रधान विष्णु सिंगला ने सरकार के आदेशों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा रजिस्ट्री के समय इंतकाल दर्ज करने की एवज में 300 रुपये की फीस वसूली जाती है। मगर, लोगों को इंतकाल दर्ज करवाने के लिए पटवारियों के चक्कर लगाने पड़ते है। कुछेक पटवारियों द्वारा सुविधा शुल्क की मांग भी की जाती है, जिसके कारण भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिलता है। यदि सरकार के आदेशों की पालना होती है तो आमजन को बड़ी राहत मिलेगी, साथ ही रेवेन्यू रिकार्ड भी अपडेट होगा।

The order of the government will bring color, the public will get relief on the day the registry, orders to enter the interval on the same day

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई