health
[health][bsummary]
sports
[sports][bigposts]
entertainment
[entertainment][twocolumns]
Comments
नगर परिषद में गली निर्माण में जोरदार खेल ! धनुषाकार में बनाई जा रही गलियां
Dabwalinews.com
सिरसा। नगर परिषद में धांधली का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा। कई वर्षों के बाद गलियों के निर्माण का नंबर आया तो इसमें भी धांधली बरते जाने लगी है।
शहर की स्लम बस्ती में शुमार वार्ड नंबर-एक चत्तरगढ़पट्टी की 52 गलियों को पक्का करने की मंजूरी मिली है। लेकिन इन गलियों के निर्माण में बरती जा रही कथित अनियमितता को लेकर नगर परिषद के अधिकारियों ने आंखें मूंद ली है। परिणाम स्वरूप गलियों का स्वरूप धनुष के आकार का बना हुआ है। यानि कहीं पर गली का लेवल ऊंचा कर दिया गया है और कहीं पर नीचे।
वार्ड नंबर-एक की गली सरकारी डिस्पेंसरी वाली निर्माण का अजूबा है। इस गली का लेवल शुरू में सड़क के समान लिया गया है। कुछ फुट दूर जाने पर उसे ऊंचा कर दिया गया है। फिर कुछ फुट दूर जाने पर इसे नीचे कर दिया गया है। फिर इसे ऊंचा कर दिया गया है। यानि जहां गली का लेवल नीचे करने के लिए कहा गया, वहां नीचे कर दिया गया और जहां लोगों ने ऊंचा करने के लिए कहा, वहां उसे ऊंचा कर दिया गया। इस प्रकार गली ने धनुष का आकार ले लिया है।हैरानी की बात यह है कि वार्ड की सबसे लंबी गली में शुमार सरकारी डिस्पेंसरी वाली गली के निर्माण को दूर से देखकर ही इसके लेवल का अंदाजा लगाया जा सकता है। जिसे आमजन देख सकता है, उसे नगर परिषद का ठेकेदार नहीं देख पाता। नगर परिषद के जेई, एमई और ईओ को भी कैसे दिखाई नहीं देता? क्या नगर परिषद के अधिकारी देखना ही नहीं चाहते? क्या वजह है कि उन्हें सरकारी डिस्पेंसरी वाली गली के लेवल के धनुषाकार होने पर भी आंखें मूंदी हुई है?
इंटरलॉक गलियों को किया चिह्नित
वार्ड नंबर-एक चत्तरगढ़पट्टी में लगभग उन्हीं गलियों को इंटरलॉक बनाने के लिए चिह्नित किया गया है, जो पहले इंटरलॉक बनी हुई थी। इन गलियों को पुन: बनाने के पीछे नगर परिषद के अधिकारियों और ठेकेदारों की कथित सांठगांठ नजर आती है। चूंकि पहले से बनी गलियों में कई ट्राली इंटरलॉक टाइलें हासिल होती है, जिन्हें बेचकर कमाइ की जा सकती है। दूसरा इन गलियों में अर्थ वर्क नहीं करना पड़ता। बल्कि अनेक गलियों से तो मिट्टी को लेवल करते समय निकाला गया है। वार्ड में जो गलियां पिछले कई सालों से कच्ची पड़ी है और जिनसे लोगों का आवागमन होता है, शायद ही उन गलियों का नंबर इसमें शुमार नहीं किया गया है।
सीएम विंडो की भी अनदेखी
चत्तरगढ़पट्टी के निवासियों द्वारा कच्ची गलियों को पक्का बनाने के लिए सीएम विंडो पर आग्रह किया गया था। सीएम विंडो पर दाखिल ऐसी शिकायतों का यह कहकर निपटारा किया गया था कि निकट भविष्य में बनवाए जाने पर गलियों को पक्का किया जाएगा। जिन गलियों में पूरी आबादी है, उनकी अनदेखी की गई है। जबकि जिन गलियों में दो-चार घर ही बने है। उन गलियों को बना डाला गया है।
न सीवर और न पेयजल, बनाई जा रही गली
चत्तरगढ़पट्टी में गलियों के निर्माण में किस प्रकार की धांधली बरती जा रही है, उसका एक उदाहरण यह है कि जिस गली में न तो सीवरेज की लाइन है और न ही पेयजल की। नगर परिषद द्वारा उस गली को भी पक्का बनाने का कार्य किया जा रहा है। जिससे जनता की पैसे की बर्बादी होना तय है। चूंकि गली बनने के बाद जब पानी और सीवर की लाइन डाली जाएगी, तब गली को उधेड़ दिया जाएगा। बेहतर होता कि गली निर्माण से पहले सीवर और पेयजल की लाइन बिछायी जाती। मगर, बहती गंगा में हाथ धोने की जल्दी है?
कोलोनाइजरों को परोक्ष लाभ
नगर परिषद के खजाने से बनाई जा रही गलियों के मामले में परोक्ष रूप से कोलोनाइजरों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। चूंकि वार्ड में करोड़ों रुपये की राशि से जिन सड़कों और गलियों का निर्माण किया जा रहा है, उनमें अधिकांश प्लॉट खाली है। जब सड़क अथवा गली पक्की होगी, तब इन प्लॉट के रेट भी महंगे होंगे। जिसका लाभ प्लॉटधारकों को सीधे तौर पर होना है। चूंकि कालोनी में चंद लोगों के पास ही अधिकांश प्लॉट है और वे ही खरीद-बेच करते है। इस प्रकार गलियों और सड़कों के निर्माण से सीधे-सीधे उनके हित साधे जा रहे है। जबकि पैसा आम आदमी से वसूले गए टैक्स का है।
निर्माण में बरती जा रही धांधली!
वार्ड में एक समय में कई गलियों का निर्माण किया जा रहा है। इस वजह से कई गलियों को उधेड़कर रख दिया गया है। बरसात के समय इन गलियों में दलदल की स्थिति बन जाती है। अब हरेक गलीवासी सबसे पहले अपनी गली पक्की करवाना चाहता है। परेशान होने की एवज से घटिया निर्माण, बगैर लेवल, बिना झरने के बनाई जा रही गलियों पर वह चुप्पी साध लेता है। हो सकता है कि कुछ गलियों का निर्माण ठीकठाक हो रहा होगा परंतु अधिकतर में सूत्रों के अनुसार जमकर धांधली बरती जा रही है। इससे भी अधिक हैरानी इस बात की है कि गली का निर्माण मजदूरों द्वारा अपने स्तर पर किया जा रहा है। न ठेकेदार कहीं दिखाई देता है, न विभागीय जेई, एमई या एक्सईएन ही दिखाई देता है। गली निर्माण का शुभारंभ करने के लिए कोई नारियल फोडऩे भी नहीं आता? ऐसे में शिकायत करें भी तो किससे?
गली खुर्दबुर्द होने की भी आशंका
चत्तरगढ़पट्टी के निवासियों को इस आशय की भी आशंका बनी हुई है कि कहीं कोई गली कागजों में ही न बना दी जाए। चूंकि विजिलेंस जांच में पहले भी वार्ड नंबर-एक चत्तरगढ़पट्टी की एक गली को कागजों में ही बनाया जाना पाया गया था। गली निर्माण में धांधली की शिकायत पर विजिलेंस विभाग ने जब रेंडमली कुछ गलियों को जांच के लिए चुना, तब चत्तरगढ़पट्टी की एक गली मिली ही नहीं। इस गली का नगर परिषद के अधिकारियों ने कागजों में ही निर्माण दर्शा रखा था। गली निर्माण में धांधली बरते जाने पर ही विजिलेंस विभाग द्वारा तत्कालीन ईओ, एमई, जेई सहित आधा दर्जन अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामला भी दर्ज किया था।
नौटंकी की इंतिहा!
गलियों के निर्माण में एक तरफ जमकर धांधली बरती जा रही है, दूसरी ओर नगर परिषद के अधिकारी यह प्रचार कर रहे है कि कहीं धांधली नजर आए तो इसकी शिकायत करें। लोगों से कहा जा रहा है कि यदि गली का लेवल सही नहीं है, सामग्री समुचित नहीं है तो उन्हें सूचित करें। नगर परिषद के ईओ, कार्यकारी अभियंता और चेयरपर्सन के नंबर सार्वजनिक किए गए है। तब गलियों पर साइन बोर्ड क्यों नहीं लगवा दिए जाते? जिस पर गली की लंबाई-चौड़ाई अंकित हों। निर्माण करने वाले ठेकेदार का नाम, फर्म का नाम अंकित हो। एकत्रित की टाइलों का हिसाब हों। निर्माण सामग्री का पूरा ब्यौरा अंकित हो। क्या-क्या और कितना-कितना मैटीरियएल इस्तेमाल हो, यह अंकित किया जाना चाहिए। निर्माण सामग्री की क्वालिटी बारे भी स्पष्ट किया जाए। गली निर्माण की मॉनिटरिंग करने वाले अधिकारी का नाम अंकित हों, उसका संपर्क नंबर अंकित हो। गली उधेडऩे के बाद गली बनाने की समय सीमा भी अंकित होनी चाहिए। मगर, जिन्हें देखकर भी दिखाई नहीं देता, उनकी पारदर्शिता की बात हास्यापद लगती है।
Related Posts
नगर परिषद में गली निर्माण में जोरदार खेल ! धनुषाकार में बनाई जा रही गलियां
Reviewed by Dabwali News
on
3:00:00 PM
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE
क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई
Translate
Subscribe Us
social links
[socialcounter]
[facebook][https://www.facebook.com/dabwalinews/][4.2k]
[twitter][https://twitter.com/dabwalinews][1.2k]
[youtube][https://www.youtube.com/c/dabwalinews][23k]
[linkedin][#][230]
Wikipedia
Search results
sponsored
Gurasees Homeopathic Clinic
Popular Posts
-
BREAKING NEWS #dabwalinews.com हरियाणा के डबवाली में एक मसाज सेंटर पर पुलिस छापे का सनसनीखेज खुलासा हुआ है.पुलिस ने देर रात म...
-
दुल्हन के तेवर देख दुल्हे वालों ने बुलाई पुलिस चंडीगढ़ में रहने वाली लडक़ी की डबवाली के युवक से हुआ था विवाह #dabwalinews.com Exclusiv...
-
कुमार मुकेश, भारत में छिपकलियों की कोई भी प्रजाति जहरीली नहीं है, लेकिन उनकी त्वचा में जहर जरूर होता है। यही कारण है कि छिपकलियों के काटन...
-
DabwaliNews.com दोस्तों जैसे सभी को पता है के कैसे डबवाली उपमंडल के कुछ ग्रामीण इलाकों में बल काटने वाले गिरोह की दहशत से लोगो में अ...
-
#dabwalinews.com पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल पर बुधवार को एक युवक द्वारा उनके ही विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान जू...
-
dabwalinews.com डबवाली। डबवाली में गांव जंडवाला बिश्नोई के नजदीक एक ढाणी में पंजाब व हरियाणा पुलिस की 3 गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हो गई। इस...
-
BREAKING NEWS लॉकडाउन 4. 0 डबवाली में कोरोना ने दी दस्तक डबवाली के प्रेम नगर व रवि दास नगर में पंजाब से अपने रिश्तेदार के घर मिलने आई म...
No comments:
Post a Comment