नुहियांवाली के पांच खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हुआ चयन

Dabwalinews.com
ओढ़ा (अशोक गर्ग)शहीद भगत सिंह बॉक्सिंग अकेडमी नुहियाँवाली के पाँच खिलाडियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन हुआI हरियाणा सरकार द्वारा खेलो हरियाणा खेल प्रतियोगिता का आयोजन करनाल, फरीदाबाद व अम्बाला में 27 अगस्त 2021 से 29 अगस्त 2021 को किया गया । जिसमें शहीद भगत सिंह बॉक्सिंग अकेडमी नुहियाँवाली के पहली बार पाँच खिलाडियों ने भाग लिया I जिसमें तीन बॉक्सिंग और दो ने एथलीट में भाग लिया I बॉक्सिंग की खिलाड़ी हिमानी ने 69 kg बजन में Bronze Medal प्राप्त किया और ज्योति व मुस्कान का अच्छा प्रदर्शन रहा I दो खिलाडियों ने एथलीट में चौथा स्थान प्राप्त किया I खिलाडियों के नुहियाँवाली पहुँचने पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य रोहताश गोदारा, विनोद देमीवाल, राजेन्द्र नेहरा, लीलाधर व पवन देमीवाल ने सीनियर नेशनल मेडलीस्ट NIS Qualify बॉक्सिंग कोच नीतु और इन सभी खिलाडियों को बधाई और इनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी I

Source Link - State level competition of five players of Nuhiyanwali was selected

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई