पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने यातायात पुलिस के दो होमगार्ड जवानों को किया सम्मानित
Dabwalinews.com
अपनी डयूटी के दौरान सराहनीय कार्य करने पर यातायात पुलिस के दो होमगार्ड जवानों को पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने प्रंशसा पत्र देकर सम्मानित किया । पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में दोनों होमगार्डो को सम्मानित करने उपरांत पुलिस अधीक्षक ने उनकी मुक्त कंठ से प्रंशसा की और कहा कि हमेशा विभाग की छवि के लिए सराहनीय कार्य करें । गौरतलब है कि होमगार्ड जवान मोती लाल शहर डबवाली ट्रैफिक पुलिस में तैनात है जबकि दूसरा होमगार्ड सिरसा ट्रैफिक पुलिस में तैनात है और अपनी डयूटी के प्रति पूरी तरह से समर्पित है । डबवाली यातायात पुलिस में कार्यरत होमगार्ड जवान मोती लाल ने धूप व बारिश की परवाह किए वगैर मंडी डबवाली में यातायात व्यवस्था को बखूबी संभाल रहे है । होमगार्ड जवान रवि कुमार ने बीती 12 सितंबर को जिला में एचसीएस परिक्षा के दौरान हुई बारिश के दौरान यातायात व्यवस्था को बखूबी संभाला था । शहर में बारिश की वजह से जगह-जगह जल भराव हो गया था परंतु होमगार्ड के जवान रवि कुमार ने घुटनों तक पानी में लगातार 15 घंटे खड़े होकर बेहतर डयूटी की मिशाल पेश की थी । इसके अलावा होमगार्ड जवान रवि कुमार ने बीते दिवस मंगलवार को शहर में हुई भारी बारिश के बावजूद भी पानी में खड़े होकर यातायात व्यवस्था को संभालने का सराहनीय कार्य किया था ।
Source Link - Superintendent of Police Dr. Arpit Jain honored two home guard jawans of traffic police
No comments:
Post a Comment