पांच दिन फील्ड वर्क, छुट्टी वाले दिन कार्यालय खोलकर काम निपटाएंगे नप अधिकारी

एसडीएम राजेश पूनियां ने किया ओचक्क निरीक्षण, कहा-आब्जेक्शन न हो, इसलिए कर्मचारी करेगा गाइड
डबवाली- शुक्रवार को एसडीएम राजेश पूनियां ने नगरपरिषद कार्यालय का ओचक्क निरीक्षण किया। नो डयूज सर्टिफिकेट (एनडीसी), जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र में देरी होने की शिकायतों पर ईओ सुरेंद्र कुमार, कार्यकारी अभियंता राकेश पूनियां की क्लास ली।अधिकारियों ने बताया कि आब्जेक्शन के कारण एनडीसी या अन्य प्रमाण पत्र रुके हुए है। उन्होंने दावा किया कि कार्य समयावधि में पूरा किया जा रहा है। एसडीएम ने लोगों की शिकायतों का जिक्र करते हुए कहा कि कार्य में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों ने फील्ड वर्क की बहानेबाजी करनी शुरु की तो एसडीएम ने दो टूक कहा कि सोमवार से शुक्रवार तक फील्ड वर्क करो। शनिवार तथा रविवार को कार्यालय में मौजूद रहकर लोगों के कार्य निपटाओ। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि आदेशों की पालना न होने पर कार्रवाई की जाएगी।
कार्यालय में हेल्प डेस्क बनेगा
नप अधिकारियों ने एसडीएम के आगे आब्जेक्शन लगी फाइलों को रख दिया तो एसडीएम बोले कि व्यवस्था यह होनी चाहिए कि जब आवेदन दाखिल हो तो उसी समय संबंधित को बता दिया जाए कि डाक्यूमेंट कम है, तो लोगों पर बोझ नहीं बढ़ेगा। एसडीएम ने कार्यालय में हेल्प डेस्क बनाने के आदेश दिए। संभव होगा तो हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मचारी ही लोगों के आवेदन आनलाइन करेगा।
सोमवार को लगेगा टेंडर
एसडीएम ने उपमंडल नागरिक अस्पताल के साथ अनाज मंडी को जाने वाली रोड की दुर्दशा पर अधिकारियों से जवाब-तलबी की तो पता चला कि सड़क को बनाने की मंजूरी मिल चुकी है। सोमवार को इसके लिए टेंडर काल किया जाएगा। बता दें, रोड पर गड्ढे हैं। इस वजह से वाहन चालकों के साथ-साथ दुकानदारों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। अनाज मंडी में आने वाले किसानों के ट्रैक्टरों या अन्य वाहनों को नुकसान पहुंचता है।

मैंने आज नगरपरिषद कार्यालय का दौरा किया था। कार्य समयावधि अनुसार हो रहा है। जिन फाइलों पर आब्जेक्शन है, वही रुकी हुई है। हेल्प डेस्क शुरु कर रहे है। उम्मीद है कि सोमवार को कार्य शुरु होगा। हेल्थ डेस्क में स्थाई तौर पर तैनाती के लिए कर्मचारी की मांग की जाएगी। कार्य के लिए लोगों को क्या जरुरी डाक्यूमेंट जमा करवाने होते है, उनकी लिस्ट हेल्प डेस्क तथा ई-दिशा केंद्र में चस्पा होगी।
-राजेश पूनियां, एसडीएम, डबवाली

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई