चौ. देवी लाल की जयंती के अवसर पर कर्ण ऑटोमोबाइल पर दूसरा विशाल रक्तदान शिविर आयोजित
Dabwalinews.com
डबवाली- महान स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व उपप्रधानमंत्री चौ. देवी लाल की जयंती के अवसर पर शनिवार को चौटाला रोड़ पर स्थित कर्ण ऑटोमोबाइल पर दूसरा विशाल रक्तदान शिविर प्रतिष्ठान के महाप्रबंधक प्रेम जैन के सांनिध्य में आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन थाना शहर के प्रभारी जितेंद्र कुमार ने किया। शिविर का शुभारंभ मा. नवीन नागपाल ने 92वीं बार रक्तदान कर किया।शिविर प्रभारी आयुष जैन ने बताया कि युवा रक्तदान सोयायटी(रजि.)के संस्थापक सुरेंद्र सिंगला के सहयोग से आयोजित किए गए शिविर में स्वेच्छा से 56 महानुभावों ने रक्तदान कर जननायक चौ. देवीलाल को श्रद्धांजलि अर्पित की। शिविर में बठिंडा से गुरु नानक देव चैरिटेबल ब्लड सेंटर की टीम ने रक्त प्राप्त करने का कार्य किया। सभी रक्तदानियों को ब्लड सेंटर द्वारा प्रशंसा पत्र, मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। आयुष जैन ने बताया कि प्रतिष्ठान द्वारा सभी रक्तदाताओं को उपहार भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया गया। थाना शहर प्रभारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि किसी व्यक्ति द्वारा दिए गए रक्तदान से किसी भी ऐसे जरुरतमंद व्यक्ति को नया जीवन प्राप्त होता है जोकि रक्त की कमी के कारण जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा होता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने वाले व्यक्ति की प्रेरणा से युवा पीढ़ी भी इस मुहिम में शामिल होकर सामाजिक कार्यों में अहम भूमिका अदा कर रही है। आयुष जैन ने कहा कि चौ. देवी लाल द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलते हुए उनके प्रतिष्ठान द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्यों का आयोजन किया जाता है जिसमें यहां काम करने वाले सभी कर्मचारी भी अहम योगदान करते हैं। शिविर में पहुंचने वाले सभी महानुभावों का प्रतिष्ठान के प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने स्वागत किया। आयुष जैन द्वारा शिविर के समापन पर शिविर को सफल बनाने के लिए सभी सहयोगियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया।
Source Link - Ch. Second massive blood donation camp organized on Karna Automobiles on the occasion of Devi Lal's birth anniversary
No comments:
Post a Comment