डबवाली इलाके के युवा खेलों में पूरे देश में हो अग्रणी- रणदीप सिंह मट्टदादु
Dabwalinews.com
डबवाली।उपमंडल के गांव रत्ताखेड़ा व राजपुरा के गांव वासीयों के सहयोग से युवा क्रिकेट क्लब रत्ताखेड़ा द्वारा 5 दिवसीय अंतरराज्यीय कस्को क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया गया। जिसमे हरियाणा, पंजाब व राजस्थान की 48 टीमों ने भाग लिया। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए कमेटी प्रधान सुरेन्द्र बलिहारा ने बताया कि सालाना अंतरराज्यीय कस्को क्रिकेट टूर्नामेंट हर वर्ष करवाया जाता है। इस बार 5 दिवसीय टूर्नामेंट का उदघाटन 26 अगस्त को जिले सिंह सहारण ने किया था , और सोमवार को टूर्नामेंट के समापन समारोह पर पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य व जेजेपी प्रवक्ता रणदीप सिंह मटदादु मुख्यतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि मटदादु ने खिलाड़ियों से मुलाकात की और पहली गेंद खेलकर फाइनल मैच की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि फाइनल मैच खारिया( हरियाणा) व भीटीवाला (पंजाब) की टीम के बीच खेला गया जिसमे भीटीवाला (पंजाब) की टीम ने 8 ओवर में 71 रन का लक्ष्य रखा। जिसे खारिया (हरियाणा) ने भीटीवाला को 6 ओवर में 10 विकट पर 72 रन बनाकर लक्ष्य पूरा करते हुए फाइनल मैच जीतकर टूर्नामेंट में जीत दर्ज की।
इस मौके पर भाई रणदीप सिंह मटदादु ने विजेता टीम व अन्य खिलाड़ियों को इनाम वितरित किये। इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। क्योकि खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के बल पर बेहतर खेलकर प्रांत से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अपना नाम रोशन कर चुके हैं। हम उम्मीद करते है कि आज जो बच्चे यहां खेल रहे है वे भी आगे चलकर प्रदेश से लेकर देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला की नीतियों से खेलों में भी सार्थक परिणाम आने शुरू हो गए है, हरियाणा प्रदेश देश में खेलों में सबसे अवल है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह चौटाला हरियाणा प्रदेश में युवाओं और खेल को आगे लेजाने की रूचि रखते है , क्योंकि दिग्विजय सिंह चौटाला की सोच है कि इस इलाके के बच्चे पूरे प्रदेश ही नही पूरे देश में अग्रणी हो और इलाके व देश का नाम रोशन करें। रणदीप मटदादु व खेलप्रेमी साहिबराम रामपुरा ने अपने निजी कोष से 11 हजार रुपये क्लब को भेंट किये व कहा कि दिग्विजय सिंह चौटाला की तरफ से गांव को क्रिकेट किट भी भेंट की जाएगी। इस मौके पर खेल प्रेमी साहिबराम रामपुरा बिशनोईयां, ज्ञान चंद रत्ताखेड़ा, लवप्रीत कुलार राजपुरा, महिंदर बलिहारा, बिहारी लाल व युवा क्रिकेट क्लब रत्ताखेड़ा के सदस्य कमल, सतपाल,अजय, सोहन लाल, बिंटू, रोहित,मनोज,रमेश, विनोद, राकेश , अनिल, रविन्द्र, गगनदीप, रमन, राहुल, देवीलाल, भानीराम, छोलूराम, कृष्ण, राजिंदर, अमर सिंह, बलकरण, जसवीर, भूपिंदर, अमित, बजरंग आदि भारी संख्या में गांव वासी मौजूद थे।
Source Link - Be a leader in the youth sports of Dabwali area all over the country - Randeep Singh Mattadadu
No comments:
Post a Comment