अनाज मंडी के दौरे के दौरान विधायक अमित सिहाग के समक्ष मंडी मजदूर यूनियन ने मांगे रख पूरा करवाने का किया आह्वान
Dabwalinews.com
आज अनाज मंडी के दौरे के दौरान हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग से हरियाणा मंडी मजदूर यूनियन के सदस्यों ने मुलाकात कर अपनी समस्याएं रख उनके समाधान करवाने की अपील की।
यूनियन पदाधिकारियों एवम् सदस्यों ने मांगपत्र सौंपते हुए विधायक को बताया कि वो बरसों से अनाज मंडी में मजदूरी करते आ रहे हैं लेकिन हरियाणा सरकार द्वारा विभिन्न स्कीमों के तहत् मिलने वाले लाभ जोकि अन्य मजदूरों को जैसे की राज मिस्त्री, पेंटर, मिस्त्री को जो मिलता है वो उन्हें नहीं मिलता। उन्होने विधायक को बताया कि अन्य मजदूरों की तरह लेबर एक्ट के तहत मिलने वाले लाभ भी उन्हें एवम् उनके परिवारों को नही मिल रहे। इसके अलावा उन्होने निम्नलिखित:
1. मंडी मजदूरों को संगठित मजदूर कहा जाता है इन्हे मजदूर कैटागिरी से जोड़ा जाए।
2. हो रहे अनाज मंडी में काम खत्म को मजदूरों द्वारा ही करवाया जाए चाहे मजदूरी रेट पर या डीसी रेट पर लगवा कर कार्य दिया जाए।
3. सभी अनाज मंडी मजदूरों के लिए अनाज मंडी में कैंटीन की व्यवस्था की जाए क्योंकि कई बार मंडी में ज्यादा काम होने की वजह से मजदूर घर में खाना खाने से वंचित रह जाता है।
4. मजदूरों को मजदूरों की कैटेगरी में लेकर चल रही मंदी में मजदूरों के खाते में सरकारी स्कीम के तहत हर महीने पांच पांच हजार रुपए खाते में दिए जाए।
5. अनाज मंडी में मजदूरों के लिए एक सरकारी कार्यालय हो जिसमें सभी मजदूर अपनी अपनी हाजिरी लगा सके।
6. सभी मजदूरों का बैंक में लिमिट सिस्टम खाता होना चाहिए ताकि काम ना होने पर मजदूर अपनी लिमिट के अनुसार घर का कार्य चला सके।
7. सीजन की गर्मी में गर्मी होने के कारण बहुत से मजदूर बीमार हो जाते हैं उन्हें मेडिकल सुविधा दी जाए और गर्मी के कारण मृत्यु हो जाने पर उन्हें बीमा स्कीम का लाभ मिलना चाहिए।
मांगे विधायक के समक्ष रखी।
विधायक अमित सिहाग ने उनकी मांगे ध्यान से सुनी और उसके समाधान करवाने का विश्वास दिलाते हुए कहा कि वो इन मांगों को लेकर विस्तार से रूप रेखा बना सरकार के समक्ष रख पूरा करवाने का काम करेंगे।
मौके पर उपस्थित यूनियन पदाधिकारियों ने विधायक को मंडी में कैंटीन और बैठने के लिए कमरा मुहैया कराने की बात कही तो विधायक ने तुरंत मार्केट कमेटी आफिस जाकर कमेटी अधिकारी से इस विषय पर बात की जिस पर अधिकारी ने विधायक की इस मांग को उच्चाधिकारियों एवम् सरकार तक पहुंचाने का विश्वास दिलाया। विधायक ने कहा कि वे भी अपने स्तर पर मंडी मजदूरों की मांगों को सरकार के सामने रख पूरा करवाने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर मज़दूर यूनियन के सदस्यों के साथ ही कई आढ़ती भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment