फिट इंडिया, क्लीन इंडिया साइकिल यात्रा का वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ की ओर से भव्य स्वागत
Dabwalinews.com
सीमा सुरक्षा बल के 15 जवान फिट इंडिया, क्लीन इंडिया का संदेश लेकर साइकिल यात्रा पर डबवाली पहुंचे हैं। यह साइकिल यात्रा गंगानगर से लेकर दिल्ली राजघाट तक आजादी महोत्सव की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित की गई है। शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक सांस्कृतिक विद्यालय में वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ की ओर से व स्टाफ की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया। वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ की ओर से सचिव शशिकांत शर्मा तथा तथा जितेंद्र शर्मा, चुन्नीलाल, सुरेंद्र जस्सल ने फूलमालाएं पहनाकर उनका अभिनंदन किया। परमजीत कोचर ने बच्चों को प्रेरणा दी एवं गाइड किया। स्कूल के एनसीसी कैडेट्स व स्काउट- गाइड व गर्ल गाइड को संबोधन करते हुए कमांडेंट एसआर खान ने बच्चों से कहा कि आपके सामने जीवन के लिए कोई उद्देश्य होना चाहिए। आप किसी भी क्षेत्र में जाएं देश की सेवा करते हुए देश को महान बना सकते हैं। बच्चों को अपनी यात्रा के बारे में बताते हुए कहा कि देश में जो कुरीतियां हैं उन्हें दूर करने के लिए सभी को सहयोग करना होगा। बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ, स्वच्छता व नशा भगाओ आदि अभियानों को सफल बनाने के लिए भी कड़ी मेहनत की जरूरत है । स्कूल प्रिंसिपल लक्ष्मण दास ने भी विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया। इस अवसर पर तहसीलदार भुवनेश कुमार ने भी विचार प्रकट किए । सचिव शशिकांत शर्मा ने मंच का संचालन करते हुए सभी गतिविधियों का विस्तार से अवगत करवाया। अंत में सुरेंद्र मित्तल प्रधान वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ ने स्मृति चिह्न देकर सैनिकों का धन्यवाद किया। प्रिंसिपल लक्ष्मण दास, तहसीलदार भुवनेश कुमार, परमजीत कोचर व प्रधान सुरेंद्र मित्तल ने मिलकर फ्लैग ऑफ करते हुए सैनिकों को साइकिल पर आगे के लिए प्रस्थान किया और शुभकामनाएं दी। सभी सैनिकों को जो साइकिल यात्रा में भाग ले रहे थे उनको राष्ट्रीय ध्वज दिए गए। इस दौरान सारा वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत था।
Source Link - Grand welcome from Senior Citizens Welfare Association for Fit India, Clean India Cycle Yatra
No comments:
Post a Comment