आरटीआई में स्वास्थ्य विभाग का जवाब,दो आक्सीजन प्लांट, 36 वेंटीलेटर, 231 आक्सीजन कंसीट्रेटर उपलब्ध
Dabwalinews.com
कोरोना की संभावित तीसरी लहर से आमजन के बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक तैयारियां की गई है। आरटीआई में दिए गए जवाब में स्वास्थ्य विभाग के बायो मेडिकल इंजीनियर की ओर से बताया गया है कि नागरिक अस्पताल सिरसा और उप नागरिक अस्पताल डबवाली में आक्सीजन प्लांट स्थापित किया जा चुका है। कोरोना की दूसरी लहर में आक्सीजन की भारी कमी महसूस की गई थी। सरकार की ओर से कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर आक्सीजन के उत्पादन पर खास जोर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आरटीआई में दी गई जानकारी में बताया गया है कि जिला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आक्सीजन पाईप लाइन लगाने का कार्य किया जा चुका है। इसके अलावा जिला में 36 वेंटीलेटर, 231 आक्सीजन कंसीट्रेटर मशीनें, 24 बीआई-पीएपी मशीनें स्थापित की गई है। इसके साथ ही डी-टाइप 368 आक्सीजन सिलेंडर और बी-टाइप 274 आक्सीजन सिलेंडर का बंदोबस्त किया गया है। आरटीआई में बताया गया है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिरसा व डबवाली में स्थापित किए गए आक्सीजन प्लांट को नियमित रूप से चलाया जा रहा है और उसकी गुणवत्ता परखी जा रही है। यह भी बताया गया है कि दोनों ही प्लांट सरकार द्वारा लगाए गए है। उधर, मुख्य औषिधकार की ओर से दिए गए जवाब में बताया गया है कि संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए हैंड सेनेटाइजर, हाइड्रो क्लोराइड, वीटीएम, रेपिड एंटीजन टेस्ट किट, पीपीई किट, ट्रिपल लेयर मास्क, एन-95 मास्क, लायसोल, आक्सीमास्क का स्टॉक किया गया है। इसके अलावा आवश्यक दवाओं की डिमांड मुख्यालय को भेजी गई है।
ये मांगी थी जानकारी
आरटीआई एक्टिविस्ट पवन पारिक एडवोकेट की ओर से स्वास्थ्य विभाग से कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की जानकारी मांगी थी। उन्होंने पूछा कि जिला में कहां-कहां आक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए है। कितने प्लांट लगाए जा चुके है और कितने लगाए जाने है। किन फर्मों द्वारा इन्हें स्थापित किया गया है।
वेक्सीनेशन 9 लाख पार
कोरोना से बचाव के लिए सिरसावासियों ने भारी उत्साह दिखाया है। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना से बचाव के लिए अधिकाधिक टीकाकरण करने के लिए तमाम सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक, शैक्षणिक संस्थाओं से सहयोग मांगा गया है। जिसकी वजह से सिरसा टीकाकरण के मामले में अव्वल स्थान पर बना हुआ है। जिला में अब तक 9 लाख 4 हजार 438 लोग वेक्सीन लगवा चुके है। जिसमें से 6 लाख 98 हजार 401 ने पहली डोज और दो लाख 8 हजार 37 लोगों ने दूसरी डोज भी लगवा ली है। वेक्सीनेशन से कोरोना की संभावित लहर को रोका जा सकेगा।
Health Department's reply in RTI, two oxygen plants, 36 ventilators, 231 oxygen concentrators available
No comments:
Post a Comment