मलिकपुरा में बॉलीवाल टूर्नामेंट का आयोजन सफल हुआ
ओढ़ा (अशोक गर्ग) खंड ओढ़ा के गांव मलिकपुरा में सारागढ़ी दे शहीदा नु समर्पित कप का ग्राम पंचायत और ग्रामवासियों के सहयोग से बालीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। अब तक गांव में लगभग 20 छोटे बड़े टूर्नामेंट करवाए जा चुके हैं अबकी बार बड़े टूर्नामेंट आयोजन किया गया। जिसमे हरियाणा, पंजाब और राजस्थान की 20 टीमों ने भाग लिया। मुख्यातिथि के रूप में सरपंच गुरमीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए हार जीत कोई मायने नहीं रखती। बॉलीवाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान किलियावाली पंजाब ने जीत कर 17000 रुपए और कप हासिल किया।
दूसरा स्थान टीम सलेमशाह पंजाब ने जीत कर 11000 रुपए और कप प्राप्त किया।
तीसरे स्थान पर टीम चुग्गे पंजाब और चौथा स्थान पर रही टीम पनिहारी हरियाणा को 1100 _1100 रुपए और कप देकर समानित किया गया। इस मौके पर पूर्व हेडमास्टर सोम प्रकाश शर्मा, एके गर्ग, काली, रेनू, सरबी सरपंच, काका, तरसेम बाबा,हरदीप बरार, हरमन सहित अन्य लोग व ग्रामीण पहुचे। अंत में हेड मास्टर सोमप्रकाश ने कहा कि हर साल गांव वासियो और ग्राम पंचायत के सहयोग द्वारा टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता हैं। उन्होनें आज की युवा पीढ़ी को नशा न करने का संदेश दिया सरपंच गुरमीत सिंह ने मौके पर पहुँचे ग्राम पंचायत सदस्यो, खिलाडियों और ग्राम वासियों का धन्यवाद किया।
दूसरा स्थान टीम सलेमशाह पंजाब ने जीत कर 11000 रुपए और कप प्राप्त किया।
तीसरे स्थान पर टीम चुग्गे पंजाब और चौथा स्थान पर रही टीम पनिहारी हरियाणा को 1100 _1100 रुपए और कप देकर समानित किया गया। इस मौके पर पूर्व हेडमास्टर सोम प्रकाश शर्मा, एके गर्ग, काली, रेनू, सरबी सरपंच, काका, तरसेम बाबा,हरदीप बरार, हरमन सहित अन्य लोग व ग्रामीण पहुचे। अंत में हेड मास्टर सोमप्रकाश ने कहा कि हर साल गांव वासियो और ग्राम पंचायत के सहयोग द्वारा टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता हैं। उन्होनें आज की युवा पीढ़ी को नशा न करने का संदेश दिया सरपंच गुरमीत सिंह ने मौके पर पहुँचे ग्राम पंचायत सदस्यो, खिलाडियों और ग्राम वासियों का धन्यवाद किया।
Source Link - Organized Bollywal tournament in Malikpura was successful
No comments:
Post a Comment