health
[health][bsummary]
sports
[sports][bigposts]
entertainment
[entertainment][twocolumns]
Comments
विधायक नैना सिंह चौटाला ने सिरसा में किया जननायक चौ.देवीलाल जी को नमन
Dabwalinews.com
हरियाणा निर्माता युगपुरुष पुरुष जननायक व देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री और हरियाणा के कद्दावर नेता रहे चौधरी देवी लाल की 108 वीं जयंती समारोह के अवसर पर जिला, हलका व ब्लाक स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए जेजेपी के प्रवक्ता रणदीप मटदादू ने बताया कि इस अवसर पर शनिवार को सिरसा में आयोजित कार्यक्रम में विधायक नैना सिंह चौटाला ने उन्हें नमन किया और पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए नैना सिंह चौटाला ने कहा कि युगपुरुष चाैधरी देवीलाल जी जैसे बड़े गरीबों के मसीहा और देश व समाज के नायक एक पार्टी तक सीमित नहीं हो सकते। वह जन-जन के नायक हैं। इसलिए जो दल, पार्टी सामाजिक सरोकार से जुड़ी राजनीति में विश्वास रखती है, उन सबको ताऊ देवीलाल की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि चौधरी देवीलाल के नाम पर राजनीति करने की बजाय उनकी नीतियों का अनुसरण करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। चौटाला ने कहा कि एक सफल एवं सुयोग्य मुख्यमंत्री एवं उप प्रधानमंत्री के रूप में देवीलाल जी ने जनता विशेष रूप से किसानों, श्रमिकों, दलितों तथा उपेक्षितों के लिए असंख्य जनहित योजनाओं का क्रियान्वयन किया। उनका मानना था कि गांवों के विकास के बिना राष्ट्र तरक्की नहीं कर सकता क्योंकि शहरों की समृद्धि का मार्ग गांवों से होकर गुजरता है। उन्होंने कहा कि चौ. देवीलाल जी का राजनीतिक जीवन एक खुली किताब की तरह पारदर्शी रहा। उन्हें जोड़-तोड़ की राजनीति से सख्त नफरत थी। उनका मानना था कि राजनीति में भ्रष्टाचार एक विष की तरह है जो लोकतंत्र पर प्रहार है। अपनी ईमानदारी एवं निर्भीकता के कारण वह बड़े से बड़े राजनेताओं का विरोध करने से भी नहीं हिचकिचाए।
चौ. देवीलाल जी एक महान त्यागी व तपस्वी व्यक्तित्व के धनी थे। इसका जीता जागता उदाहरण यह है कि एक प्रभावशाली, कुशल राजनीतिज्ञ तथा सफल नेतृत्व के धनी होते हुए भी उन्होंने दो बार अपने सिर से प्रधानमंत्री का ताज उतार दिया और स्वयं के ताज को विश्वनाथ प्रताप सिंह व चंद्रशेखर के सिर पर रख दिया। वह हमेशा कहते थे मैं कभी भी सत्ता के पीछे नहीं भागा क्योंकि मैं हमेशा ऐसे लोगों के साथ रहा हूं जो सत्ता से बाहर रहकर भी अपनी न्यायोचित मांगों के लिए संघर्षरत रहे हैं। चौधरी देवीलाल जी का राजनीतिक संघर्ष सर्वसाधारण जनता के हितों की सुरक्षा एवं समृद्धि के लिए था। उनकी इस बात में गहरी आस्था थी कि लोक राज लोक लाज से चलता है और वे अपने मूल्यों, आदर्शों तथा सिद्धांतों पर बाल्यावस्था से जीवन के अंतिम क्षणों तक अडिग रहे।
उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल जी को जनता सम्मानपूर्वक ताऊ के नाम से संबोधित करती है। राजनीति में हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री से भारत के उप प्रधानमंत्री के पद पर आसीन हुए। गांधीवादी, साम्यवादी तथा क्रांतिकारी आंदोलनों से प्रभावित होकर चौधरी देवीलाल बाल्यकाल में ही संघर्ष की राह पर चल पड़े, जो आगे चलकर उनके संघर्षशील राजनीतिक सफर का मार्गदर्शक बनी। उन्होंने कहा कि सन् 1946-47 में भारत में सांप्रदायिकता की भावना एवं सांप्रदायिक हिंसा अपनी चरम सीमा पर थी। ऐसी स्थिति में चौधरी देवीलाल जी राष्ट्रीय नेतृत्व एवं भारत के सर्वश्रेष्ठ एवं महान राष्ट्रीय नेताओं से प्रेरणा लेकर एक चट्टान की तरह अडिग एवं सुदृढ़ होकर पीड़ित लोगों की सेवा में लगे रहे। जमींदारी व्यवस्था के विरुद्ध अपने गांव चौटाला में मुजारा आंदोलन प्रारंभ किया। देवीलाल को 500 कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जनता के दबाव के कारण पंजाब के मुख्यमंत्री गोपीचंद भार्गव की सरकार को मुजारा अधिनियम में संशोधन करना पड़ा तथा देवीलाल को सितम्बर 1950 में जेल से रिहा करना पड़ा। पंजाब विधानसभा में मुजारों के अधिकारों के लिए निरंतर संघर्ष करके उन्होंने 1953 में मुजारा अधिनियम बनवाने में सफलता प्राप्त की। उन्होंने कहा कि वह जननिष्ठा रूपी देवी के ऐसे लाल थे जिन्होंने हरियाणा विकास में अहम् योगदान देते हुवे गावो की चौपालों से संसद तक ऐसी अमिट छाप छोड़ी हे जो हरियाणा वासियों को तो हमेशा समर्निय रहेगी , भारत के उपप्रधानमंत्री के पद पर पहुंचे और संसद में हरियाणा का नाम चमकाया साथ ही किसान नेता होने के साथ साथ हर वर्ग को लाभवन्तित किया और उन्होंने जात पात को दरकिनार करके जनहित में जनकल्यानकारी योजनाये लागु की और हरियाणा वासियों को हक़ की लड़ाई लड़ने की राह दिखाई अपने जनहित कार्यो और दुरदर्शी सोच व जनता के प्रेम से जननायक कहलाये ओर हमेशा के लिये हरियाणा वसियो के दिलो मे बस गये यद्यपि आज वे हमारे मध्य नहीं हैं किन्तु उनके आदर्शमय, त्यागमय व तपोमय जीवन से हम सब भारतवासी युगों-युगों तक प्रेरणा लेते रहेंगे। नैना सिंह चौटाला ने कहा कि आज 25 सितम्बर 2021 को पूरे प्रदेश में चौधरी देवीलाल जी का 108 वां जन्मदिन मनाया गया जिसमें जगह-जगह सर्वधर्म प्रार्थना सभाएं आयोजित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गये। उन्होंने कहा कि आओ मिलकर इस शुभावसर पर यह संकल्प ले की हम सब महान स्वतंत्रता सेनानी व जननायक के दिखाए रास्ते पर चलते हुए देश व प्रदेश के हित में अपना संघर्ष जारी रखेंगे और उनके अधूरे सपनों को पूरा करेंगे। इस मौके पर जिला प्रभारी सुरिंदर बेनीवाल, कृष्ण चोयल मोड़ियाखेड़ा, शगणजीत गिल करूँगावली, नन्दलाल बेनीवाल सरपंच जमाल, अनिल कासनियां,बलराम कासनियां, प्रेम कुकरेजा, राजिंदर गोदारा,अमन संधू मटदादु ,संदीप हुडडा व हीरालाल मौजूद थे।
हरियाणा निर्माता युगपुरुष पुरुष जननायक व देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री और हरियाणा के कद्दावर नेता रहे चौधरी देवी लाल की 108 वीं जयंती समारोह के अवसर पर जिला, हलका व ब्लाक स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए जेजेपी के प्रवक्ता रणदीप मटदादू ने बताया कि इस अवसर पर शनिवार को सिरसा में आयोजित कार्यक्रम में विधायक नैना सिंह चौटाला ने उन्हें नमन किया और पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए नैना सिंह चौटाला ने कहा कि युगपुरुष चाैधरी देवीलाल जी जैसे बड़े गरीबों के मसीहा और देश व समाज के नायक एक पार्टी तक सीमित नहीं हो सकते। वह जन-जन के नायक हैं। इसलिए जो दल, पार्टी सामाजिक सरोकार से जुड़ी राजनीति में विश्वास रखती है, उन सबको ताऊ देवीलाल की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि चौधरी देवीलाल के नाम पर राजनीति करने की बजाय उनकी नीतियों का अनुसरण करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। चौटाला ने कहा कि एक सफल एवं सुयोग्य मुख्यमंत्री एवं उप प्रधानमंत्री के रूप में देवीलाल जी ने जनता विशेष रूप से किसानों, श्रमिकों, दलितों तथा उपेक्षितों के लिए असंख्य जनहित योजनाओं का क्रियान्वयन किया। उनका मानना था कि गांवों के विकास के बिना राष्ट्र तरक्की नहीं कर सकता क्योंकि शहरों की समृद्धि का मार्ग गांवों से होकर गुजरता है। उन्होंने कहा कि चौ. देवीलाल जी का राजनीतिक जीवन एक खुली किताब की तरह पारदर्शी रहा। उन्हें जोड़-तोड़ की राजनीति से सख्त नफरत थी। उनका मानना था कि राजनीति में भ्रष्टाचार एक विष की तरह है जो लोकतंत्र पर प्रहार है। अपनी ईमानदारी एवं निर्भीकता के कारण वह बड़े से बड़े राजनेताओं का विरोध करने से भी नहीं हिचकिचाए।
चौ. देवीलाल जी एक महान त्यागी व तपस्वी व्यक्तित्व के धनी थे। इसका जीता जागता उदाहरण यह है कि एक प्रभावशाली, कुशल राजनीतिज्ञ तथा सफल नेतृत्व के धनी होते हुए भी उन्होंने दो बार अपने सिर से प्रधानमंत्री का ताज उतार दिया और स्वयं के ताज को विश्वनाथ प्रताप सिंह व चंद्रशेखर के सिर पर रख दिया। वह हमेशा कहते थे मैं कभी भी सत्ता के पीछे नहीं भागा क्योंकि मैं हमेशा ऐसे लोगों के साथ रहा हूं जो सत्ता से बाहर रहकर भी अपनी न्यायोचित मांगों के लिए संघर्षरत रहे हैं। चौधरी देवीलाल जी का राजनीतिक संघर्ष सर्वसाधारण जनता के हितों की सुरक्षा एवं समृद्धि के लिए था। उनकी इस बात में गहरी आस्था थी कि लोक राज लोक लाज से चलता है और वे अपने मूल्यों, आदर्शों तथा सिद्धांतों पर बाल्यावस्था से जीवन के अंतिम क्षणों तक अडिग रहे।
उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल जी को जनता सम्मानपूर्वक ताऊ के नाम से संबोधित करती है। राजनीति में हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री से भारत के उप प्रधानमंत्री के पद पर आसीन हुए। गांधीवादी, साम्यवादी तथा क्रांतिकारी आंदोलनों से प्रभावित होकर चौधरी देवीलाल बाल्यकाल में ही संघर्ष की राह पर चल पड़े, जो आगे चलकर उनके संघर्षशील राजनीतिक सफर का मार्गदर्शक बनी। उन्होंने कहा कि सन् 1946-47 में भारत में सांप्रदायिकता की भावना एवं सांप्रदायिक हिंसा अपनी चरम सीमा पर थी। ऐसी स्थिति में चौधरी देवीलाल जी राष्ट्रीय नेतृत्व एवं भारत के सर्वश्रेष्ठ एवं महान राष्ट्रीय नेताओं से प्रेरणा लेकर एक चट्टान की तरह अडिग एवं सुदृढ़ होकर पीड़ित लोगों की सेवा में लगे रहे। जमींदारी व्यवस्था के विरुद्ध अपने गांव चौटाला में मुजारा आंदोलन प्रारंभ किया। देवीलाल को 500 कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जनता के दबाव के कारण पंजाब के मुख्यमंत्री गोपीचंद भार्गव की सरकार को मुजारा अधिनियम में संशोधन करना पड़ा तथा देवीलाल को सितम्बर 1950 में जेल से रिहा करना पड़ा। पंजाब विधानसभा में मुजारों के अधिकारों के लिए निरंतर संघर्ष करके उन्होंने 1953 में मुजारा अधिनियम बनवाने में सफलता प्राप्त की। उन्होंने कहा कि वह जननिष्ठा रूपी देवी के ऐसे लाल थे जिन्होंने हरियाणा विकास में अहम् योगदान देते हुवे गावो की चौपालों से संसद तक ऐसी अमिट छाप छोड़ी हे जो हरियाणा वासियों को तो हमेशा समर्निय रहेगी , भारत के उपप्रधानमंत्री के पद पर पहुंचे और संसद में हरियाणा का नाम चमकाया साथ ही किसान नेता होने के साथ साथ हर वर्ग को लाभवन्तित किया और उन्होंने जात पात को दरकिनार करके जनहित में जनकल्यानकारी योजनाये लागु की और हरियाणा वासियों को हक़ की लड़ाई लड़ने की राह दिखाई अपने जनहित कार्यो और दुरदर्शी सोच व जनता के प्रेम से जननायक कहलाये ओर हमेशा के लिये हरियाणा वसियो के दिलो मे बस गये यद्यपि आज वे हमारे मध्य नहीं हैं किन्तु उनके आदर्शमय, त्यागमय व तपोमय जीवन से हम सब भारतवासी युगों-युगों तक प्रेरणा लेते रहेंगे। नैना सिंह चौटाला ने कहा कि आज 25 सितम्बर 2021 को पूरे प्रदेश में चौधरी देवीलाल जी का 108 वां जन्मदिन मनाया गया जिसमें जगह-जगह सर्वधर्म प्रार्थना सभाएं आयोजित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गये। उन्होंने कहा कि आओ मिलकर इस शुभावसर पर यह संकल्प ले की हम सब महान स्वतंत्रता सेनानी व जननायक के दिखाए रास्ते पर चलते हुए देश व प्रदेश के हित में अपना संघर्ष जारी रखेंगे और उनके अधूरे सपनों को पूरा करेंगे। इस मौके पर जिला प्रभारी सुरिंदर बेनीवाल, कृष्ण चोयल मोड़ियाखेड़ा, शगणजीत गिल करूँगावली, नन्दलाल बेनीवाल सरपंच जमाल, अनिल कासनियां,बलराम कासनियां, प्रेम कुकरेजा, राजिंदर गोदारा,अमन संधू मटदादु ,संदीप हुडडा व हीरालाल मौजूद थे।
Source Link - MLA Naina Singh Chautala paid tribute to Jannayak Chau Devi Lal ji in Sirsa
Related Posts
विधायक नैना सिंह चौटाला ने सिरसा में किया जननायक चौ.देवीलाल जी को नमन
Reviewed by Dabwali News
on
3:35:00 PM
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE
क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई
Translate
Subscribe Us
social links
[socialcounter]
[facebook][https://www.facebook.com/dabwalinews/][4.2k]
[twitter][https://twitter.com/dabwalinews][1.2k]
[youtube][https://www.youtube.com/c/dabwalinews][23k]
[linkedin][#][230]
Wikipedia
Search results
sponsored
Gurasees Homeopathic Clinic
Popular Posts
-
BREAKING NEWS #dabwalinews.com हरियाणा के डबवाली में एक मसाज सेंटर पर पुलिस छापे का सनसनीखेज खुलासा हुआ है.पुलिस ने देर रात म...
-
दुल्हन के तेवर देख दुल्हे वालों ने बुलाई पुलिस चंडीगढ़ में रहने वाली लडक़ी की डबवाली के युवक से हुआ था विवाह #dabwalinews.com Exclusiv...
-
कुमार मुकेश, भारत में छिपकलियों की कोई भी प्रजाति जहरीली नहीं है, लेकिन उनकी त्वचा में जहर जरूर होता है। यही कारण है कि छिपकलियों के काटन...
-
DabwaliNews.com दोस्तों जैसे सभी को पता है के कैसे डबवाली उपमंडल के कुछ ग्रामीण इलाकों में बल काटने वाले गिरोह की दहशत से लोगो में अ...
-
#dabwalinews.com पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल पर बुधवार को एक युवक द्वारा उनके ही विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान जू...
-
dabwalinews.com डबवाली। डबवाली में गांव जंडवाला बिश्नोई के नजदीक एक ढाणी में पंजाब व हरियाणा पुलिस की 3 गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हो गई। इस...
-
BREAKING NEWS लॉकडाउन 4. 0 डबवाली में कोरोना ने दी दस्तक डबवाली के प्रेम नगर व रवि दास नगर में पंजाब से अपने रिश्तेदार के घर मिलने आई म...
No comments:
Post a Comment