ऐलनाबाद उपचुनाव में आप व लोसुपा की खटकेगी कमी ,वर्ष 2019 में आम विधानसभा चुनाव में इन पार्टियों ने उतारे थे उम्मीदवार
Dabwalinews.com
ऐलनाबाद उपचुनाव का पारा लगातार चढ़ता जा रहा है।
आगामी 30 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर सभी पार्टियों की ओर से प्रचार अभियान को तेज कर दिया गया है। इस उपचुनाव में 19 उम्मीदवार मैदान में है। मगर, इन चुनावों में आम आदमी पार्टी और लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी की गूंज सुनाई नहीं पड़ रही। वर्ष 2019 के चुनाव में इन पार्टियों की ओर से अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे गए थे। जबकि इस बार पार्टियों की ओर से उम्मीदवार उतारने के नाम पर अपने हाथ पीछे खींच लिए गए। अचरज की बात तो यह है कि आम आदमी पार्टी ने पिछले दो वर्षों में अपनी गतिविधियां बढ़ाई है। पार्टी पंजाब में विधानसभा चुनाव की बड़ी तैयारी में है। सिरसा जिला में भी पार्टी की गतिविधियों में तेजी आई है। जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार एडवोकेट द्वारा सिरसा में कई मुहिम चलाई गई है। आम आदमी पार्टी के सांसद का सिरसा में कई बार आगमन भी हुआ है। लेकिन ऐलनाबाद उपचुनाव में पार्टी ने अपना उम्मीदवार न उतारकर चौंकाने का काम किया है। वर्ष 2019 के ऐलनाबाद विधानसभा चुनाव में आप पार्टी की ओर से कृष्ण कुमार को चुनाव मैदान में उतारा गया था। इस चुनाव में उन्हें 985 वोट प्राप्त हुए थे। इसी प्रकार लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी की ओर से रामस्वरूप को उम्मीदवार बनाकर उतारा गया था, उन्हें 998 मत प्राप्त हुए थे। सत्ता में सहयोगी जजपा की ओर से भी इस चुनाव में अपने उम्मीदवार ओपी सिहाग को चुनाव मैदान में उतारा गया था, उन्हें 6569 वोट हासिल हुए थे। इसी प्रकार बसपा की ओर से रविंद्र बाल्याण चुनाव मैदान में उतरे थे, उन्हें 1947 वोट प्राप्त हुए थे। उपचुनाव में गोबिंद कांडा जजपा-भाजपा के सांझे उम्मीदवार है।
No comments:
Post a Comment