बी.कॉम प्रथम एव एम.कॉम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर्स पार्टी 2021 का आयोजन

Dabwalinews.com
गुरु नानक कॉलेज किलियांवाली के व्यवसाय प्रबंधन एवं वाणिज्य विभाग द्वारा बी.कॉम प्रथम एव एम.कॉम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर्स पार्टी 2021का आयोजन किया गया। पार्टी की शुरुआत ज्योति प्रज्वलन के साथ मां सरस्वती का आशीर्वाद लेकर हुई।
बी.कॉम. द्वितीय वर्ष से मुस्कान, दीक्षा व खुश्बू ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। बी.कॉम. द्वितीय वर्ष की छात्रा दीक्षा ने स्वागत भाषण दिया और नए छात्रों को कॉलेज में बेहतर शिक्षा के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ. सुरिंदर सिंह ठाकुर ने अपने भाषण में खुशी दिखाई कि कोरोना काल के बाद अब छात्र ऐसे आयोजनों में भाग लेते हैं जो छात्रों के सामाजिक कौशल और आत्मविश्वास को विकसित करने में मदद करते हैं।
उन्होंने छात्रों से भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि शिक्षक हमारे जीवन के विभिन्न चरणों में छात्रों के लिए मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक के रूप में कार्य करते हैं। फिर बी.कॉम फाइनल की छात्रा सहजप्रीत कौर ने पंजाबी गानों पर परफॉर्म किया। विभागाध्यक्ष मैडम उषा गोयल ने अपने भाषण में छात्रों को आशीर्वाद दिया और फ्रेशर्स को व्यक्तित्व विकास के लिए प्रेरित किया। इसके बाद बीकॉम फर्स्ट ईयर की लड़कियों द्वारा ग्रुप परफॉर्मेंस दी गई व डॉ. सीमा जिंदल ने छात्रों को आशीर्वाद दिया और छात्रों के कॉलेज जीवन में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। फिर लड़कों और लड़कियों के लिए मॉडलिंग के पहले दौर का आयोजन किया गया जहां प्रत्येक छात्र ने अपना परिचय देकर अपनी प्रतिभा दिखाई। बी.कॉम. फाइनल स्टूडेंट आयुष ने भांगड़ा परफॉर्मेंस से छात्राओं में जोश भर दिया। बी.कॉम. फाइनल की छात्राओं ने अदभुत सामूहिक प्रस्तुति दी। तत्पश्चात द्वितीय दौर "प्रतिभा दौर" आयोजित किया गया जिसमें छात्रों ने अपनी विभिन्न प्रकार की प्रतिभाओं को प्रस्तुत किया। फिर बी.कॉम. द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुति दी। फिर दूसरे राउंड का परिणाम घोषित किया गया जिसमें 7 लड़के और 7 लड़कियों का चयन किया गया।निर्णायक की भूमिका हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. भारत भूषण, मैडम गैलेक्सी गुप्ता और पंजाबी विभागाध्यक्ष डॉ. खुशनासिब गुरबख्शीश कौर ने की। इसके बाद बी.कॉम फाइनल के विद्यार्थियों ने स्किट प्रस्तुत की। फिर पार्टी का अंतिम दौर आयोजित किया गया जिसमें छात्रों को चिट के आधार पर किसी भी प्रश्न का उत्तर देना होता है। इसके बाद बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा भांगड़ा प्रदर्शन किया गया। अंतिम परिणाम डॉ भारत भूषण द्वारा घोषित किया गया जिसमें रजनदीप कौर मिस फ्रेशर, भूपिंदर मिस्टर फ्रेशर, रूहानी मिस टैलेंटेड, अभिषेक मिस्टर टैलेंटेड, जेसिका मिस कॉन्फिडेंट व हरमनदीप मिस्टर कॉन्फिडेंट रहे। विजेताओं को प्राचार्य डॉ. सुरिंदर सिंह ठाकुर और स्टाफ सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया। मंच का संचालन बी. कॉम फाइनल ईयर से शिखा बंसल, ईशा, श्रेष्ठ व बीकॉम द्वितीय से मुस्कान बखूबी से निभाई। रिफ्रेशमेंट के संबंधित आयोजन प्रो. प्रिंस सिंगला और प्रो. आशीष बाघला की देखरेख में किया गया। प्रो माणिक जिंदल और मैडम नेहा ठाकुर द्वारा छात्रों को मॉडलिंग और एंकरिंग से संबंधित मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग से डॉ. के.एस.संधू, राजनीति शास्त्र विभाग से प्रो. अमित बहल, अंग्रेजी विभाग से मैडम सुरिंदर कपिला, गणित विभाग से मैडम सोनिया, इतिहास विभाग से मैडम अमनदीप कौर और नॉन टीचिंग स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
Source Link - Organized Freshers Party 2021 for B.Com First and M.Com First Year Students



No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई