नशे में प्रयुक्त होने वाली 3 हजार ट्रामाडोल गोलियां बरामद

Dabwalinews.com
डबवाली।पुलिस अधीक्षक रेलवे संगीता कालिया के दिशा निर्देशानुसार राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) द्वारा नशों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और रेलवे स्टेशन के अलावा रेलगाड़ियों में भी चैकिंग की जा रही है ताकि नशे के सौदागरों पर नकेल कसी जा सके। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए जीआरपी चौकी प्रभारी रणवीरसिंह ने बताया कि नशों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत स्टेशन पर आने व जाने वाली प्रत्येक सवारी गाड़ीयों की गहनता से जांच की जाती है।
उन्होंने बताया कि बीती सांय संगरिया से बठिंडा की और जाने वाली सवारी गाड़ी से चेकिंग के दौरान पुलिस को नशे में प्रयुक्त होने वाली 3 हजार ट्रामाडोल गोलियां बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि वह अपनी टीम के साथ गाड़ी में चैकिंग कर रहे थे इसी दौरान उन्हें गाड़ी के बाथरूम की टूटी हुई छत में एक कपड़े का थैला मिला। जब उन्होंने उसके मालिक के बारे पूछा तो कुछ पता नही चला , जब थैले को खोलकर देखा तो उसमें ट्रामाडोल की 3 हजार गोलियां बरामद हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गोलियों को अपने कब्जे में लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि नशे जैसी इस सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए पुलिस का सहयोग करें ताकि इस समाजिक बुराई का जड़मूल से खात्मा हो सके।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई