30 अक्टूबर तक उपभोक्ता उठा सकते है सरचार्ज माफी का लाभ ,विद्युत निगम की ओर से शुरू की गई है योजना
Dabwalinews.com
दक्षिणी हरियाणा विद्युत वितरण निगम के वे उपभोक्ता निगम की सरचार्ज माफी योजना का लाभ 30 नवंबर तक उठा सकते है, जिनके कनेक्शन 30 जून तक बिल बकाया होने पर काट दिए गए थे। निगम की ओर से कटे हुए बिजली कनेक्शन को जुड़वाने के लिए योजना चलाई जा रही है। दरअसल, कोरोनाकाल के दौरान अनेक उपभोक्ता बिजली का बिल समय पर अदा नहीं कर पाए। बिल अदा न करने वाले उपभोक्ताओं के निगम ने कनेक्शन काट डाले थे। विद्युत निगम सिरसा के शहरी उपमंडल अभियंता मोहनलाल ने बताया कि निगम द्वारा शुरू की गई योजना के तहत ऐसे उपभोक्ता अपने बकाया बिल एकमुश्त जमा करवा सकते है अथवा बिल की मूल राशि का 25 प्रतिशत एक साथ जमा करवाना होगा। शेष बिल की राशि 6 किस्तों में निगम की खिड़की पर जमा करवानी होगी। पूरा बिल जमा होने पर ही निगम उपभोक्ता पर देय सरचार्ज माफ करेगा। निगम द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ घरेलू, कृषि, औद्योगिक, व्यवसायिक सहित सभी तरह के उपभोक्ता उठा सकते है। निगम की इस योजना से सिरसा जिला के उपभोक्ताओं को लाभ मिलना तय है।
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment