बिश्नोई धर्म का 537 वां स्थापना दिवस 29 अक्टूबर को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा- इंद्रजीत बिश्नोई

Dabwalinews.com
डबवाली-बिश्नोई धर्म का 537 वां स्थापना दिवस 29 अक्टूबर शुक्रवार को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।बिश्नोई सभा डबवाली के सचिव इंद्रजीत बिश्नोई ने बताया कि शुक्रवार सुबह डबवाली की चौटाला रोड पर बिश्नोई धर्मशाला में स्थित गुरु जंभेश्वर मंदिर में हवन होगा व 120 शब्दों के पाठ के साथ पुजारी द्वारा अमृतमयी पाहल बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि गुरु जंभेश्वर जी ने संवत 1542 की कार्तिक बदी 8 को एक विराट यज्ञ का आयोजन समराथल धोरे पर किया और 29 नियमों की दीक्षा एवं पाहल देकर बिश्नोई धर्म की स्थापना की थी। उस समय जिन-जिन लोगों ने गुरु जाम्भोजी द्वारा बताए 29 नियमों का पालन किया वो आज 'बिश्नोई के नाम से जाने जाते है। उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर को समराथल धोरा में बड़ा धार्मिक आयोजन होगा। इसके अलावा फतेहाबाद, अबोहर व अन्य स्थानों पर भी मंदिरों में हवन यज्ञ आदि किए जाएंगे।
बिश्नोई सभा अध्यक्ष कुलदीप जादूदा ने बिश्नोई समाज के लोगों से आह्वान किया कि यह बिश्नोई समाज का बड़ा पर्व है क्योंकि इसी दिन हम सब बिश्नोई कहलाए थे। इसलिए उपरोक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पाहल का प्रसाद ग्रहण करें। उन्होंने सभी से कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करने की अपील भी की।
Source Link - 537th foundation day of Bishnoi religion will be celebrated with great pomp on October 29- Indrajit Bishnoi

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई