88,77000 रुपये की लागत से पुल का हो रहा है निर्माण
Dabwalinews.com
डबवाली - उपमंडल के गांव गोरीवाला निवासी पिछले काफी लंबे अरसे से कालुआना माईनर पर बने तंग पुल की समस्या से परेशान थे , उन्होंने इस बाबत के बार अधिकारियों व राजनेताओं को अपनी इस समस्या से अवगत करवाया लेकिन नतीजा शून्य निकला। इस बाबत गांववासियों व किसानों ने तंग पुल की वजह से हो रही परेशानी से उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को अवगत करवाया तो उन्होंने तुरंत इस पर संज्ञान लेते हुए इसको चौड़ा करने व अन्य खामियां दूर कर दुरुस्त करने के आदेश पारित किए थे। सोमवार को रणदीप सिंह मट्टदादु, गुरपाल सिंह गंगा, दौलतराम मोड़ी ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए पंचायत प्रकोष्ट के ज़िला अध्यक्ष सरदार गुरपाल सिंह गंगा व जजपा प्रवक्ता रणदीप सिंह मट्टदादु ने बताया कि गांववासियों व अन्य किसानों को कालुआना माइनर पर 52.100 किलोमीटर पर बने पुल की चौड़ाई कम होने के कारण बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि तंग पुल की वजह से पानी की निकासी आगे बहुत कम होती थी व झाड़फूस ज्यादा फंसता था व आगे पानी कम निकलने की वजह से नहर के टूटने का भी खतरा बना रहता था। अक्सर ही पुल के नीचे कचरे की वजह से पुलिया बन्द हो जाती थी व किसानों को बहुत परेशानी आती थी। फिर गांववासी व किसान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मिले और उन्हें अपनी समस्या बताई , जिसके बाद गांववासियों व किसानों की मांग को मानते हुये उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गांव गोरीवाला में कालुआना माइनर पर 52.100 किलोमीटर पर बने पुराने तंग पुल की जगह नए पुल का निर्माण करवाए जाने के आदेश दिए। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा उक्त पुल का निर्माण करवाकर किसानों व गोरीवाला वासियों की परेशानी को दूर करने का काम किया है। उन्होंने बताया कि कालुआना माइनर के 52.100 किलोमीटर पर 88 लाख 77 हजार की लागत से नए चौड़े पुल का निर्माण किया जा रहा है जिसकी ऊंचाई पुराने पुल से दोगुनी लगभग 8.5 फ़ीट होगी व जिसके अंदर भी कोई दीवार नही होगी जिससे अब किसानों को पानी का आगे पूरा न जा पाने की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने गांव वासियों को भरोसा दिलाया कि डबवाली हल्का उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का अपना हल्का है और इलाके की समस्याएं उनकी अपनी है।उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री इलाके के विकास के लिये लगातार प्रयासरत है और डबवाली क्षेत्र में विकास कार्यो में कमी नहीं आने देंगे। इस अवसर पर गांववासी विनोद शर्मा, कैमी सिंह, बबलू सुथार ने लंबे अरसे से गांववासियों व किसानों के लिए समस्या बने तंग पुल का निर्माण करवाकर उन्हें जो राहत प्रदान की है इसके लिए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व पूर्व विधायक नैना सिंह चौटाला का आभार जताया। इस मौके पर जजपा कार्यकर्ता विष्णु नेहरा, अमित गुप्ता, दौलतराम मोड़ी, विनोद शर्मा, कैमी सिंह, बबलू सुथार,अमन सन्धु व गांव वासी मौजूद थे।
डबवाली - उपमंडल के गांव गोरीवाला निवासी पिछले काफी लंबे अरसे से कालुआना माईनर पर बने तंग पुल की समस्या से परेशान थे , उन्होंने इस बाबत के बार अधिकारियों व राजनेताओं को अपनी इस समस्या से अवगत करवाया लेकिन नतीजा शून्य निकला। इस बाबत गांववासियों व किसानों ने तंग पुल की वजह से हो रही परेशानी से उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को अवगत करवाया तो उन्होंने तुरंत इस पर संज्ञान लेते हुए इसको चौड़ा करने व अन्य खामियां दूर कर दुरुस्त करने के आदेश पारित किए थे। सोमवार को रणदीप सिंह मट्टदादु, गुरपाल सिंह गंगा, दौलतराम मोड़ी ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए पंचायत प्रकोष्ट के ज़िला अध्यक्ष सरदार गुरपाल सिंह गंगा व जजपा प्रवक्ता रणदीप सिंह मट्टदादु ने बताया कि गांववासियों व अन्य किसानों को कालुआना माइनर पर 52.100 किलोमीटर पर बने पुल की चौड़ाई कम होने के कारण बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि तंग पुल की वजह से पानी की निकासी आगे बहुत कम होती थी व झाड़फूस ज्यादा फंसता था व आगे पानी कम निकलने की वजह से नहर के टूटने का भी खतरा बना रहता था। अक्सर ही पुल के नीचे कचरे की वजह से पुलिया बन्द हो जाती थी व किसानों को बहुत परेशानी आती थी। फिर गांववासी व किसान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मिले और उन्हें अपनी समस्या बताई , जिसके बाद गांववासियों व किसानों की मांग को मानते हुये उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गांव गोरीवाला में कालुआना माइनर पर 52.100 किलोमीटर पर बने पुराने तंग पुल की जगह नए पुल का निर्माण करवाए जाने के आदेश दिए। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा उक्त पुल का निर्माण करवाकर किसानों व गोरीवाला वासियों की परेशानी को दूर करने का काम किया है। उन्होंने बताया कि कालुआना माइनर के 52.100 किलोमीटर पर 88 लाख 77 हजार की लागत से नए चौड़े पुल का निर्माण किया जा रहा है जिसकी ऊंचाई पुराने पुल से दोगुनी लगभग 8.5 फ़ीट होगी व जिसके अंदर भी कोई दीवार नही होगी जिससे अब किसानों को पानी का आगे पूरा न जा पाने की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने गांव वासियों को भरोसा दिलाया कि डबवाली हल्का उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का अपना हल्का है और इलाके की समस्याएं उनकी अपनी है।उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री इलाके के विकास के लिये लगातार प्रयासरत है और डबवाली क्षेत्र में विकास कार्यो में कमी नहीं आने देंगे। इस अवसर पर गांववासी विनोद शर्मा, कैमी सिंह, बबलू सुथार ने लंबे अरसे से गांववासियों व किसानों के लिए समस्या बने तंग पुल का निर्माण करवाकर उन्हें जो राहत प्रदान की है इसके लिए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व पूर्व विधायक नैना सिंह चौटाला का आभार जताया। इस मौके पर जजपा कार्यकर्ता विष्णु नेहरा, अमित गुप्ता, दौलतराम मोड़ी, विनोद शर्मा, कैमी सिंह, बबलू सुथार,अमन सन्धु व गांव वासी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment