आर्य समाज में साप्ताहिक हवन यज्ञ श्रद्धा एवं उल्लास के साथ संपन्न
Dabwalinews.com
डबवाली।शहर की अग्रणी संस्था आर्य समाज की ओर से रविवारीय साप्ताहिक हवन यज्ञ का आयोजन आर्य समाज के अध्यक्ष एसके आर्य के सानिध्य में बड़ी श्रद्धा एवं उल्लास के साथ यज्ञशाला में संपन्न हुआ। जिसमें यज्ञब्रह्मा का दायित्व आर्य समाज के प्रचार प्रमुख विजय कुमार शास्त्री ने निभाया जबकि मुख्य यजमान के तौर पर स्त्री आर्य समाज की प्रमुख नीलम राये ने आहुतियां डाली। इस मौके उपस्थिति को संबोधित करते हुए विजय कुमार शास्त्री ने कहा कि जिस प्रकार हवन यज्ञ की ज्योति प्रखर व तीव्र रूप से ऊपर उठ रही है, हमारा जीवन भी इसी प्रकार का होना चाहिए। यह ज्योति हमें प्रेरित करती है कि हम अपने जीवन में ऊंचे उठें ताकि हम समाजहित के कार्य कर सकें। इस दौरान आर्य समाज के अध्यक्ष एसके आर्य ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ये दोनों ऐसी महान् विभूतियां हैं, जिनके आदर्श जीवन चरित्र से हमें शिक्षा लेकर मानवता भलाई के कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। तदोपरांत नीलम राये ने महर्षि दयानंद सरस्वती को समर्पित एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत ''भारत का कर गया बेड़ा पार वो मस्ताना योगी, सोतो को कर गया फिर बेदार वो मस्ताना योगी।ÓÓ एवं ''सिर जावे तो जावे मेरा वैदिक धर्म न जावे, धर्म की खातिर बाल हकीकत, सिर अपना कटवावे।ÓÓ जैसे भजन प्रस्तुत कर समां बांध दिया। इस मौके कोषाध्यक्ष व सम्पत्ति अधिकारी भारत मित्र छाबड़ा, उपाध्यक्ष डॉ. रामफल आर्य, संरक्षक राज कुमार गर्ग लोहेवाले, वरिष्ठ सदस्य विजय कामरा, अमितराज मेहता, गौरव, खुशदीप, अनमोल, तनिषका आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में शांतिपाठ के पश्चात् प्रसाद वितरित किया गया।
Source Link - Weekly Havan Yagya in Arya Samaj concluded with reverence and gaiety
No comments:
Post a Comment