मनोहर लाल खट्टर को बर्खास्त करने की मांग
Dabwalinews.com
सिरसा - हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे और उसके खिलाफ आपराधिक केस दर्ज करने की मांग को लेकर सीपीआई और सीपीआईएम ने सिरसा में आक्रोश प्रदर्शन किया।सीपीआई के जिला सचिव कॉमरेड जगरूप सिंह और सीपीआईएम के जिला सचिव कॉमरेड विजय ढूकड़ा ने आक्रोश प्रदर्शन का नेतृत्व किया।आक्रोश प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कॉमरेड जगरूप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री खट्टर का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। इस वीडियो में वे अपने कार्यकर्ताओ को राज्य में आंदोलनकारी किसानों को सबक सिखाने के लिए डंडे उठाने का आह्वान कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा राज्य में हिंसा भड़काने का आह्वान करना बेहद आपत्तिजनक, संविधान विरोधी और आपराधिक कृत्य है।
ऐसे व्यक्ति को एक पल के लिए भी मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं रह जाता है। यह राज्य में आपसी सद्भाव एवं अमन- शांति बनाए रखने और कानून व्यवस्था के लिए बेहद घातक है। ऐसे व्यक्ति को तुरंत मुख्यमंत्री के पद से बर्खास्त किया जाए और उसके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाए।
आक्रोश प्रदर्शन को सबोधित करते हुए सीपीआईएम जिला सचिव कॉमरेड विजय सिंह ने कहा कि भाजपा का शासन गुंडाराज में तब्दील हो चुका है, देश में अघोषित आपातकाल के हालात हैं। उतरप्रदेश को खुली जेल में तब्दील कर दिया गया है। किसानों को मारा जा रहा है। उन्होंने तुरंत प्रभाव से अजय मिश्र ओर मोनू मिश्र की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा कि तुरंत प्रभाव से अजय मिश्र को गृह राज्य मंत्री के पद से बर्खास्त किया जाए। इस अवसर पर पाला सिंह चीमा , तिलक राज, सुरजीत सिंह सरपंच कृपाशंकर त्रिपाठी, विक्रम झोरड़नाली, भींदा सिंह, बलवीर कौर , राजिंदर अहलावत आदि उपस्थित थे।
Source Link -Demand for dismissal of Manohar Lal Khattar
No comments:
Post a Comment