Maharaja Agrasen ji महाराजा अग्रसेन जी ने गरीब व जरूरतमंद की मदद करते हुए अनेकों योजनाएं लागू की थी - बजरंग गर्ग

Dabwalinews.com
जींद - ओम सेवा समिति व अग्रोहा धाम विकास ट्रस्ट द्वारा संयुक्त महाराजा अग्रसेन जयंती भव्य रुप से उत्सव होटल में मनाई गई। जिस कार्यक्रम में मुख्यातिथि अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग थे, अतिविशिष्ट अतिथि अग्रोहा धाम के प्रदेश संयोजक संजय अग्रवाल थे व अध्यक्षता एचपीएससी के सदस्य जय भगवान गोयल ने की। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में वैश्य समाज के परिवारों ने भाग लिया। विशिष्ट अतिथि डॉ पी सी जैन, ईश्वर बंसल, महावीर कंप्यूटर, राज कुमार गोयल,अंशुल सिंगला, श्री चंद जैन, डॉ कंवर सैन गोयल, डॉ गोपाल गोयल, डॉ सुरेश जैन, डॉ रजनीश जैन, संजय गोयल, संजय गर्ग थे। समारोह का शुभारंभ अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने दीप प्रज्वलित कर व कुलदेवी माता लक्ष्मी जी व महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित करके की। इस अवसर पर अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि हम महान पुरुष महाराजा अग्रसेन जी के वंश है।
महाराजा अग्रसेन ऐसे महान शासक थे ये कर्मयोगी लोकनायक तो थे ही साथ साथ संतुलित एवं आदर्श समाजवादी व्यवस्था के निर्माता भी थे। महाराजा अग्रसेन जी समाजवाद के प्रणेता, गणतंत्र के संस्थापक, अहिंसा के पुजारी व शांति के दूत थे उनका युग रामराज्य की एक साकार संरचना था। राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा महाराजा अग्रसेन जी ने गरीब व जरूरतमंद की हर प्रकार की सहायता करते हुए अनेकों योजनाएं अपने राज्य में लागू की सबसे लोकप्रिय योजना उनके राज्य में जो भी गरीब व्यक्ति आता था उनको हर घर से एक ईंट एक मुद्रा दी जाती थी ईंट से गरीब व्यक्ति रहने के लिए अपना मकान बना लेता था मुद्रा से व्यापार करके अपने परिवार का पालन कर लेता था। श्री गर्ग ने कहा कि हम सबको एकजुट होकर महाराजा अग्रसेन जी के बताए हुए सिद्धांतों पर चलकर ज्यादा से ज्यादा जनता की सेवा करनी चाहिए। राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने वैश्य समाज से अपील की है कि वह विवाह-शादियों में पहली मिलनी महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर निकालकर अग्रोहा धाम में जमा करवाए व विवाह शादियों में फिजूल खर्च पर अंकुश लगाए। राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अपील की है कि वह महापुरुष महाराजा अग्रसेन जयंती पर केंद्र सरकार की तरफ से अवकाश रखा जाए जबकि हरियाणा में तो महाराजा अग्रसेन जयंती पर अवकाश किया हुआ है। इस अवसर परअग्रोहा धाम के जिला प्रधान ईश्वर गोयल, शहरी प्रधान अशोक गोयल, ओम सेवा समिति के प्रधान अमित गर्ग, सुरेश सिंघल, वी एस गर्ग, अनिल बंसल, पवन सिंगल, शुभम बंसल, सचिन बंसल, अखिल गर्ग, साहिल बंसल, मदन गोयल आदि पदाधिकारियों ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया व पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था की देखरेख की। फोटो बाबत- अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग वैश्य समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए।
Source Link - Maharaja Agrasen ji had implemented many schemes while helping the poor and needy - Bajrang Garg

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई