हरमेल सिंह बीईओ ओढ़ा ने दी जशन विदाई पार्टी , किसी से कोई उपहार स्वीकार नहीं किया

ओढ़ा (अशोक गर्ग) हरमेल सिंह खंड शिक्षा अधिकारी ओढ़ा ने 3 सितंबर 2021 को बीआरएस लेने के पश्चात आज अपनी ओर से शिक्षा विभाग से जुड़े तमाम अधिकारियों व कर्मचारियो को अपनी ओर से किंग रिसॉर्ट चोरमार में जशन ए विदाई नाम से एक पार्टी का आयोजन किया। निमंत्रण पत्र मे विशेष रूप से लिखा गया है कि कोई भी आमंत्रित व्यक्ति उपहार लेकर न आऐ जो किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार बिश्नोई ने भाग लिया और बताया कि हरमेल सिंह ने 25 अक्टूबर 1991 को प्राध्यापक अंग्रेजी के रूप में रानियां में ज्वाइन किया। इसके पश्चात सिरसा जिला के विभिन्न स्कूलों में सेवा करने पर सन 2009 में प्रिंसीपल के रूप में पदोन्नत हुए। इसके पश्चात सन 2018 में इनको खंड शिक्षा अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया। जो कि इन्होंने बखूबी निभाया अभी इन्होंने मार्च 2022 को सेवानिवृत्ति होना था। लेकिन इन्होंने अपनी मर्जी से जुलाई 2021 को वीआरएस ले ली और 3 सितंबर को शिक्षा विभाग से रिटायर हो गए। मंच संचालन रवि सागर ने बखूवी निभाया। इस अवसर पर डीईईओ संत कुमार विश्नोई, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी यज्ञदत्त वर्मा, तहसीलदार रामनिवास, निगरानी कमेटी के पूर्व चेयरमैन पवन गर्ग, सुरेंद्र शर्मा, आत्मप्रकाश बीईईओ, सहीराम चाहर, जसपाल सिंह, कृष्ण लाल, विक्रमजीत सिंह, हवा सिंह,भूप सिंह, जितेन्द्र गर्ग सहित रिश्तेदारों व ग्राम वासियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम की एक विशेषता यह रही कि हरमेल सिंह किसी से कोई उपहार नही जो कि हमारे समाज व अन्य अध्यापकों के लिए प्रेरणा की बात है। जबकि रिश्तेदार व अध्यापक साथी सोने के आभूषण लेकर आए थे।
Source Link - Harmail Singh BEO Odha threw a farewell party, did not accept any gift from anyone

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई