जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां में कक्षा छह व नौ में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

Dabwalinews.com
जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां में सत्र 2022-23 में कक्षा छह व नौ में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।कक्षा छह में प्रवेश के लिए 30 नवंबर 2021 तक व कक्षा नौ में प्रवेश के लिए 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां के प्राचार्य ललित कालड़ा ने बताया कि जो भी छात्र या छात्रा जिला सिरसा के किसी भी सरकारी अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5वीं व 8वीं में अध्ययनरत हैं, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कक्षा छह में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल 2022 व कक्षा नौ में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा नौ अप्रैल 2022 को जिला सिरसा के विभिन्न स्कूलों में आयोजित की जाएगी।
इच्छुक छात्र अपने आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटनवोदयडॉटजीओवीडॉटइन पर कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन में आवेदक को एक प्रपत्र भी भरकर अपलोड करना होगा, जो कि वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन में छात्र की फोटो, छात्र व पिता के हस्ताक्षर भी स्कैन करके अपलोड करने होंगे, ऑनलाइन फार्म भरने के पश्चात आवेदन का प्रिंट अवश्य अपने साथ रखें। यदि फार्म भरने में किसी भी प्रकार की परेशानी है तो किसी भी कार्य दिवस में विद्यालय ओढां में प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
Source Link - Online application invited for admission in class 6 and 9 in Jawahar Navodaya Vidyalaya Odhan

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई