शिक्षाविद् दिवंगत सतीश शर्मा की स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर 28 अक्टूबर को
Dabwalinews.com
डबवाली।डबवाली की अग्रणी समाजसेवी संस्था सहारा जनसेवा रजि. (मुख्यालय बठिंडा) की तरफ से सतलुज पब्लिक स्कूल के संस्थापक व शिक्षाविद् दिवंगत सतीश शर्मा की 33वीं पुण्यतिथि पर हर साल की तरह इस साल भी सहारा जनसेवा एवं सतलुज पब्लिक स्कूल प्रबंध समिति के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 28 अक्टूबर, वीरवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।यह जानकारी देते हुए सहारा अध्यक्ष दीपक गर्ग व प्रबंध समिति के प्रबंधक सत्यप्रकाश यादव ने बताया कि उक्त शिविर प्रकल्प प्रमुख सुमित मिढा, जतिन मेहता उर्फ जिम्मी व डॉ. अश्वनी यादव के मार्गदर्शन में सिरसा रोड पर डेरा मनसा दास आश्रम के पीछे स्थित स्कूल प्रांगण में सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक लगाया जाएगा। इस अवसर पर स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले रक्तदानियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। सहारा अध्यक्ष दीपक गर्ग ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान करने से मनुष्य जहां स्वस्थ रहता है, अनेक बीमारियों से बच सकता है, वहीं दूसरे व्यक्तियों को जीवनदान दे सकता है। इस मौके दिवंगत शर्मा के बेटे मोहित शर्मा व सोहित शर्मा ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि अपने प्रियजनों का जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ एवं परिजनों की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित कर उन्हें नमन् कर मनाएं। उन्होंने शहरवासियों से रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि आगामी 28 अक्टूबर, वीरवार को स्कूल प्रांगण में आयोजित शिविर में रक्तदान रूपी यज्ञ में अपनी आहुति अवश्य डालें।
Source Link - blood donation camp in memory of late educationist Satish Sharma on October 28
No comments:
Post a Comment